कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल रसोई पर पहुंचकर दान-दाताओं से सूखे भोजन के किट प्राप्त किये
कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल रसोई पर पहुंचकर दान-दाताओं से सूखे भोजन के किट प्राप्त किये |
- |
मुरैना |
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये गरीब परिवारों की मदद करने के लिये शहर के व्यापारी, लॉइन्स क्लब, नेकी की दीवार जैसे अनेक लोग सूखे भोजन के पैकेट प्रदान करने के लिये आगे आ रहे है। जिसमें लॉइन्स क्लब मुरैना द्वारा 20 पैकेट सूखे भोजन के कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को पंडित दीनदयाल रसोई में पहुंचकर प्रदान किये। सभी सूखे पैकेटों को कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल रसोई संचालक रहीम चौहान को रजिस्टरों पर इन्द्राज करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जैसे-जैसे सूखे भोजन के पैकेट प्राप्त होते जायें, वेंसे-वेसे बनाये गये रोटेशन के हिसाब से सेक्टरों को उपलब्ध करावें। जिससे सेक्टर पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर उन परिवारों को उपलब्ध करावें। जो बाजार या खाद्यान्न मोबाइल वेन से खरीदने में अक्षम हों। कलेक्टर ने शहर के व्यापारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे सूखा ड्राई भोजन के पैकेट पंडित दीनदयाल रसोई मेला ग्राउण्ड में श्री रहीम चौहान उपलब्ध करावें। श्री रहीम चौहान का मोबाइल नम्बर 9424057879 है। शनिवार को लॉइन्स क्लब के द्वारा प्रति परिवार को 5 किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो चावल, एक किलो नमक, 500 ग्राम तेल, मसाले आदि की एक किट इस प्रकार की गई थी। |
Comments
Post a Comment