कमलनाथ की PC में गए पत्रकार का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, अन्य सभी पत्रकारों को किया जाएगा क्वारंटाइन
कमलनाथ की PC में गए पत्रकार का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, अन्य सभी पत्रकारों को किया जाएगा क्वारंटाइन
कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र दिया था और त्यागपत्र देने से पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें भोपाल के सभी नामी पत्रकार मौजूद थे।
कमलनाथ की PC में गए पत्रकार का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, अन्य सभी पत्रकारों को किया जाएगा क्वारंटाइन
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बतौर मुख्यमंत्री अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे एक पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटव आने से वहां पर मौजूद सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया गया है। भोपाल कलेक्टर की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सभी पत्रकारों और अन्य लोगों को निर्देश दिया है कि वे अपने घर पर ही बने रहें। पत्रकारों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। जिस पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है, उसका टेस्ट उसकी बेटी को कोरना वायरस की पुष्टि के बाद किया गया था।
भोपाल में एक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद को किया आइसोलेटेड ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया। रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता पत्रकार हैं। वे 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसमें कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया था। पत्रकार में संक्रमण सामने आने पर कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 200 पत्रकार मौजूद थे।
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। अब तक जबलपुर में 6, इंदौर में 4, भोपाल में 2, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक पॉजिटिव केस मिल चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हो गई है।
17 मार्च को लंदन से लौटी थी पत्रकार की बेटी
पत्रकार की 26 वर्षीय बेटी 17 मार्च को लंदन से दिल्ली पहुंची थी। आईजीआई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया। इससे बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर भोपाल आई। फिर परिजन ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से संपर्क कर उसकी कोरोना जांच की मांग की। इस पर जेपी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने घर पहुंचकर लड़की के थ्रोट के सुआब का नमूना लिया, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Comments
Post a Comment