कर्फ्यू का कड़ाई से पालन साथ मे मानवीय संवेदनों के साथ कर्तव्य पर तैनात दतिया की जिगना पुलिस ।
कर्फ्यू का कड़ाई से पालन साथ मे मानवीय संवेदनों के साथ कर्तव्य पर तैनात दतिया पुलिस
दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस
जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा ग्राम जोहरिया में शिवपुरी झांसी हाइवे से गुजरने वालो लोगो मे वितरित किये बिस्कुट के पैकेट साथ हि कराया स्वल्प आहार ।
थाना प्रभारी जिगना व उन कि टीम लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गए कर्फ्यू में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड़, के नेतृत्व में जहाँ एक ओर नियमो के पालन कराये जाने में कड़ा रुख अपनाये है वही दूसरी ओर भूखे,साधन विहीन लोगो कि मदद में भी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है ।
जिसमे आस पास के ग्रामीणों व जागरूक लोगो का भी भरपूर सहयोग पुलिस को प्राप्त हो रहा है ।
Comments
Post a Comment