खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिये हैल्पलाइन नम्बर 9907237260 जारी
खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिये हैल्पलाइन नम्बर 9907237260 जारी
श्योपुर
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये सम्पूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन की अवधि में बेघर परिवारों, झुग्गी झोंपड़ी में निवास करने वालों तथा अन्य ऐसे श्रमिक जिन्हें भोजन की दिक्कत है उन्हें भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। उक्त कार्य में शहर के कई दानदाताओं द्वारा सहमति प्रदान की गई है। जिले में दानदाताओं के माध्यम से पका हुआ भोजन प्रदान करने के साथ-साथ कच्चा खाद्य सामान जिसमें आटा, तेल, दाल, चावल, आलू आदि के पैकेट बनाकर भी प्रदान किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दानदाताओं और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु हैल्पलाइन नम्बर जारी किया है। यह हैल्पलाइन नम्बर 9907237260, 9575551151 है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था खाद्य सामग्री अथवा भोजन वितरण में सहयोग करना चाहता है तो संपर्क कर सकता है। उक्त नम्बर पर एसएमएस अथवा वॉट्सएप के माध्यम से भी जानकारी भेजी जा सकती है।
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। सुबह के समय आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी खोलने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत निर्धारित अवधि में कोई भी व्यक्ति अकेला जाकर आवश्यक वस्तुएं क्रय कर अपने घर ला सकता है। इस अवधि में भी एक से अधिक लोगों को अथवा दुकानों पर भी भीड़ एकत्र करने की अनुमति नहीं दी गई है।
जिला प्रशासन द्वारा भोजन व्यवस्था/दान के लिए नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय मो. नं. 9575551151 को बनाया गया है। साथ ही खाता नंबर 39141792949 आइएफएससी कोड एसबीआईएन 0030089 भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवपुरी में जरूरतमंद व्यक्तियो को खाद्य सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओ के लिए अपनी स्वैच्छा से दान दे सकते है। किसी भी समस्या या असुविधा के लिए कन्ट्रोल रूम क्रमांक 07530-222631 या फिर टाॅल फ्री नंबर 104, 181 पर भी सपंर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment