लॉक डाउन में जरूरत मंदों की मदद को सामने आये समाज सेवी

लॉक डाउन में जरूरत मंदों की मदद को सामने आये समाज सेवी

 

जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस

 

जौरा क्षेत्र के अति गरीब व बेसहारा परिवारो की मदद के लिए समाजसेवी सामने आये ।समाजसेवियों ने लोगो के सहयोग में आटा चावल दाल चीनी तेल मसाला आदि सामाग्री का पैकेट तैयार कर घर घर पहुँचाने में जुटे 

 

इसी कड़ी में जौरा विधानसभा के समाजसेवी अमन शर्मा ने क्षेत्र की जनता की हर सम्भव मदद का बीडा उठाया है ।उन्होंने जौरा क्षेत्र के सैकड़ो परिवारो को खाद्य सामाग्री पैकेट अपने सहयोगियों के हाथ बटवाया । जनपदों से रह रहे लोगो को बाटी

 

एक माह की सेलरी गरीब परिवारो की मदद के लिए दान कर दी

 

जौरा के पास नयू कोर्ट पर एक एन जी ओ के माध्यम से बाबा राजाराम चौधरी जन सेवा समिति गरीब परिवारो को भोजन कराने व आथिक सहायता से पूरा सहयोग कर रही हैं जिसमे अमन पडित पुत्र नरोतम शमा पप्पू पडित जी का काफी सहयोग रहा है अमन पडित बिलगाव चौथरी के निबासी है जो कि होनडा कम्पनी मे कार्यरत है अपनी एक माह की सेलरी गरीब परिवारो की मदद के लिए दान कर दी और एक अच्छे नागरिक का कार्य कर रहे है

 

जन समिति में इनका रहा योगदान

 

उसके विनोद शरमा ठेकेदार और राशि प्रदान की है दीपेद, रवी उपाध्याय, सोनू गुजर, अचल, विनीत सर, ललित सबिता, देवेद त्यागी, कुलदीप त्यागी, पुषपराज, के नीरज, डेनी जी का बाबा राजाराम चौधरी जन सेवा समिति बहुत बहुत धन्यवाद करती है।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला