लॉकडाउन में पान-मसाला की शुरू हुई कालाबाजारी जौरा नगर में 150 के पैकेट का पानमसाला 500 रुपये का मिल रहा है धड़ल्ले से , दे रहे है कोरोना वाइरस को न्यौता

पान-मसाला की शुरू हुई कालाबाजारी जौरा नगर में 150 के पैकेट का पानमसाला 500 रुपये का मिल रहा है धड़ल्ले से


कोरोना का कहर रोकने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में शुरू हो चुका है। यह मंगलवार रात 12 बजे से शुरू होकर अगले 21 दिन तक चलेगा। यानी 14 अप्रैल तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन में दूसरी बार कोरोनावायरस के मुद्दे पर देश के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की।प्रधानमंत्री की इस घोषणा का मतलब है कि अगले 21 दिनों तक न कोई ट्रेन चलेगी, न हवाई जहाज उड़ेंगे और न ही बसें चलेंगी। यानी सब पर पाबंदी, सब कुछ बंद रहेगा। 130 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में रहेगी


मुनाफा खोरो ने पैर पसारे कोरोना वाइरस को दे रहे है बढ़ाबा


पान मसाला पर हाल ही में 21 दिन के प्रतिबंध लगने के को लेकर जौरा नगर में कालाबाजारी शुरू हो गई। थोक से लेकर खुदरा स्तर पर पान मसाला का रेट बढ़ गया है जो पान मसाले का पैकेट 150 से 160 तक आसानी से मिल जाता था बो अब 450-500 तक चोरी-छिपे बिक्री जारी है। थोक में पान मसाला के बोरा पर पांच सौ लेकर दो हजार तक रेट बढ़ गया है क्यो की यहाँ पान मसाला चोरी छिपे जौरा नगर में आसानी से आ रहा है वहीं चोरी छिपे खुदरा में बिकने वाले मसालों पर भी 5 रुपये का पान मसाला 10 रुपये में ओर 10 रुपये का पान मसाला 25 रुपये में चोरी छिपे आसानी से बेचा जा रहा है


डॉ का ये है कहना


अनजाने में दूसरे को बीमारी बांट रहे हैं। क्योंकि, थूक में कई बैक्टीरिया होते हैं, जो 9 से 10 घंटे तक जीवित रहते हैं। ऐसे में एक स्वस्थ आदमी भी संक्रमित हो सकता है।कोरोना के ऑफिसर डॉ. हेमन्त जैन ने बताया कि किस व्यक्ति में कौन सी बीमारी होती है, यह कोई नहीं जानता। ऐसे में कोई व्यक्ति खुले में कहीं पर पान-गुटखा की पिक फेंकता है या थूकता है, तो उसके अंदर मौजूद बैक्टीरिया उसके थूक के साथ बाहर निकलता है। कोई दूसरा व्यक्ति उसके संपर्क में आकर तेजी से संक्रमित होता है। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को इसलिए खांसते या थूकते समय सावधानी या फिर दूसरे से अलग रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में इससे बचने के लिए व्यक्ति इधर-उधर न थूकें।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला