पीपीई किट की सुविधा नहीं, अपात सेवा में लगे कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा मामला जौरा का

पीपीई किट की सुविधा नहीं, अपात सेवा में लगे कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा मामला जौरा का


जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस


कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी भले ही शासन-प्रशासन लोगों को जागरूक रहा हो, लेकिन ऐसे संदिग्धों की जांच व इलाज में लगे चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इन कर्मचारियों को सिर्फ मास्क व सेनिटाइजर के भरोसे ही संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग व इलाज कर रहे हैं। जबकि ऐसे कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) उपलब्ध कराना चाहिए। जौरा नगर में ऐसे में इन कर्मचारियों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं 



शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे लोग जो रोज संदिग्धों के संपर्क में आ रहे हैं। उन्हें संक्रमण फैलने का खतरा है। 


बढ़ गई है चिंता



इधर जौरा कार्यालय में महामारी कंट्रोल में लगे स्वास्थ्य विभाग को इस तरह का कोई किट नहीं दिया गया है। कर्मचारियों को बुनियादी सुविधा नहीं मिलने से उनकी चिंता बढ़ गई है। जबकि कोरोना वायरस के भय के कारण इन दिनों दूसरे राज्य या विदेशों से सफर कर लौट रहे सस्पेक्टेड लोगों का ये कर्मचारी ही स्क्रीनिंग कर रहे हैं। सर्दी-जुकाम सहित अन्य वायरल संक्रमण से पीडि़त लोगों की जांच व इलाज कर रहे हैं।


क्या है पीपीई और इसकी उपयोगिता



किसी भी वायरस से बचने के लिए खुद का सुरक्षित रखना जरूरी है। ऐसे ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) होती है। इस सुरक्षा किट में एक सिल्वर कलर का बॉडी कवर होता है। एक हेलमेट होता है। जिसमें सामने शीशा लगा होता है। इस किट से चिकित्सक सर से पांव तक ढका होता है। ऐसे सूट को एक बार ही पहना जाता है। इसके पहनने और उतारने की एक प्रक्रिया होती है। पहनने को डॉनिंग कहते हैं। उतारने को डॉफिंग कहते हैं। इसे उतारने के लिए अगल कमरे में जाना होता है, फिर स्नान कर डॉक्टर अपने कपड़ों में बाहर निकलता है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला