सर्दी बुखार आदि की जानकारी के लिए केवल एक ही नंबर 7587986606 पर कॉल करें -कलेक्टर तरुण राठी
सर्दी बुखार आदि की जानकारी के लिए केवल एक ही नंबर 7587986606 पर कॉल करें -कलेक्टर तरुण राठी |
- |
दमोह |
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि सर्दी बुखार आदि की जानकारी के लिए केवल एक ही नंबर 7587986606 पर कॉल करें । इस नंबर के अलावा अन्य नंबरों पर कॉल ना किया जाये, ताकि एकजाई एक स्थान पर जानकारी एकत्रित हो सकेगी और उसको फॉलो अप में भी आसानी होगी। अभी यह हो रहा है कि अलग-अलग नंबरों पर शिकायत हो रही है या जानकारी दी जा रही है इससे फॉलोअप में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा है जिसकी भी जानकारी दी जाए पूरी जानकारी दी जाए, उसमें संबंधित व्यक्ति या परिवार का मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से दिया जाए । उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि 104 पर ही कॉल करें या दिए गए व्हाट्सएप नंबर 7587986606 पर कोरोना वायरस सम्बन्धी सुझाव, सहायता के लिये कॉल किया जाए। |
Comments
Post a Comment