सेवढ़ा नगर में होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित

सेवढ़ा नगर में होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित
-
दतिया


 

     नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी सेवढ़ा ने सेवढ़ा नगरीय क्षेत्र में होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानों को चिन्हित किया है।
    ये किराना दुकानें हैं फरीद किराना स्टोर रिलायंस टावर मोबाइल नम्बर 9993350208, अखिलेश गुप्ता किराना स्टोर सदर बाजार मोबाइल नम्बर 9039235637, रोहित साहू किराना स्टोर सदर बाजार 7694970663, नितिन साहू किराना स्टोर दरवाजे के पास मोबाइल नम्बर 8120042684 एवं मुरारी लाल राठौर किराना स्टोर लहार तिराहा मोबाइल नम्बर 9993901811।
    इन दुकानदारों से कहा गया है कि होम डिलेवरी हेतु डिलेवरीकर्ता मास्क एवं गिलब्व लगाएं। सामग्री का एम.पी.आर. दर से अधिक का विक्रय नहीं करेंगे तथा आदेश की छायाप्रति डिलेवरीकर्ता को एंव स्वयं अपने पास रखेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला