सोशल डिस्टेंसिग से ही कोरोना को दी जा सकती है मात : थाना प्रभारी जिगना
सोशल डिस्टेंसिग से ही कोरोना को दी जा सकती है मात : थाना प्रभारी जिगना
दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस
इन दिनों महामारी बन चुका कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई इलाज यह नहीं मिल पाया है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिग से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। लोगों को चाहिए कि वह अपने घरों में ही रहे साथ ही अपने शरीर की घर की आस पास की साफ सफाई की विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को नियमित तौर पर साबुन से धोते रहें बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अपने चेहरे को ढक कर बाहर निकले साथ ही नंगे हाथों से किसी सतह को छूने के बाद अपने चेहरे ना मुंह और आप को भूलकर भी ना छुएं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। थाना प्रभारी ने जिगना ओर आसपास के क्षेत्र के लोगो को बताया कि लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना चाहिए वही बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अस्पताल बाजार या अन्य किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाएं। लेकिन वहां भी लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें।
झांसी -शिवपुरी हाईवे पर स्थित ग्राम सिकन्दरा में सब्जियों कि दुकानों पर निर्धारित सामाजिक दूरी का पालन करवाने हेतु दुकानदारो से दुकानों के बाहर गोले बनवाते थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा शर्मा थाना जिगना में लगातार करवाया जा रहा नियमो का पालन स्वतः भी लोग बढ़ चढ़ कर कर रहे पालन।
Comments
Post a Comment