अभी खतरा टला नहीं है, जिले के नागरिक सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

अभी खतरा टला नहीं है, जिले के नागरिक सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

 

मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस

 

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे कोविड-19 (नोबल कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव एवं फेलने से रोकने के लिए घर से बाहर न निकले। अभी खतरा टला नहीं हैै। इसलिये सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। उन्होंने कहा कि नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में भारत सरकार द्वारा देश भर में नागरिकों को 1921 नम्बर से काॅल करके एक टेलीफोनिक संर्वेक्षण एन आई सी द्वारा प्टत्ै के माध्यम से किया जाना है। इस संबंध में मुरैना जिले की आम जनता से अपेक्षा की गई है कि वे काॅल के दौरान सर्वे की सही जानकारी दी जाए। जिससे की सरकार को कोरोना की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही आम जनता से यह भी अपील की गई है कि वे 1921 से मिलते-जुलते नम्बर से आने वाले काॅल से सावधान रहे और 1921 के अलावा मिलते-जुलते नम्बरों से आने वाले काॅल पर अपनी जानकारी साझा न करें। 

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला