बैंक खाते में जमा राषि शासन को नही जायेगी वापस - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

बैंक खाते में जमा राषि षासन को नही जायेगी वापस - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास  

 

मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस

 

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जारी संकट के बीच केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समाज में गरीब व मजदूर वर्ग के जीविकोपार्जन हेतु विभिन्न योजनांतर्गत सहायता राषि सीधे उनके बैंक खाता में जमा की जा रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देष के सभी महिला जन धन खाता धारकों के खातो में 03 से 09 अप्रैल के बीच 500 रुपये जमा कर दिए गए है। जिसके तहत मुरैना जिले के 377658 महिला हितग्राहियों के खाते में कुल 18.88 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में जमा किया जा चुका है। उक्त राषि का आहरण बैंक षाखा व ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा ग्राहकों ने लगभग कर लिया है। यह राषि इस तरह मई व जून माह में भी जमा की जानी है जिसकी तिथि समयपूर्व ही बता दी जाएगी। इसी तरह केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के कुल लगभग 109000 छोटे व सीमांत किसानों के खाते में दो हजार रुपये जमा किये जा रहे हैं केंद्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना के तहत तीन माह तक मुफ्त गैस सिलेंडर की राषि, वृद्धा पेंषन, विधवा पेंषन, दिव्यांग पेंषन, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, असंगठित मजदूर का भुगतान इत्यादि के तहत राषि निरंतर ग्राहकों के बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार योजना के तहत जिला स्तर से भी सहरिया परिवार के महिलाओ का कुपोशण दूर करने के लिए 1000 प्रतिमाह की दर से दो माह की राषि जिले की 1002 हितग्रहियों को उनके बैंक खाते के जमा किये जा चुके है। उक्त सभी  योजनांतर्गत जमा राषि के आहरण हेतु लष्कडष्उन की स्थिति के वावजूद भी सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिले के सभी बैंक षाखा, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है  ग्राहक सेवा केंद्र व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा ग्रामीणों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ािानीय ग्राम पंचायत व गांवों में राषि आहरण की भी सुविधा दी जा रही है। हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही जिले के कुल 136 कष्मन सर्विस सेंटरों को भी सह-षर्तो के आधार पर खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।  

जन सामान्य में कुछ अफवाहें फेली है कि विभिन्न षासकीय योजनांतर्गत जमा राषि का आहरण न किये जाने पर खाते में जमा राषि षासन को वापस चली जायेगी, जो कि बिल्कुल ही गलत व निराधार है। इस अफवाह के कारण तत्काल गैर जरूरतमंद व्यक्ति भी षाखा व ग्राहक सेवा केंद्र पर अनावष्यक रूप से भीड़ लगाते है जिससे सोषल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में भी बाधा उत्पन्न होती है जिसके अनुपालन की प्राथिमिकता सर्वोपरि है। 

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिलेवासियों से अपील है कि गैर जरूरतमंद  व्यक्ति अपने खाते में जमा राषि के आहरण हेतु तत्काल बैंक षाखा व ग्राहक सेवा केंद्र पर अनावष्यक रूप से भीड़ एकत्रित न कर जरूरतमंद व्यक्तियों के राषि आहरण हेतु सहयोग करें। किसी भी योजनांतर्गत हितग्राहियों के खाते में जमा राषि षासन को वापस नही जाएगी व इस राषि का आहरण बिना किसी समय सीमा के आप कभी भी अपनी जरूरत अनुसार कर सकते हैं। ध्यान रहे कि घर पहुँच सेवा के लिए केवल बैंक मित्र व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मचारियों को ही अधिकृत किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी अन्य अनाधिकृत एजेंसी द्वारा बैंक खाता से राषि आहरण न करें नही तो आप धोखाधड़ी  के षिकार हो सकते है। वैष्विक महामारी के इस संकट से लड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर  मुरैना वासियों के साकारात्मक सहयोग की हम अपेक्षा करते है।  

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला