बिना अनुमति के रेडजोन से आने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही विभिन्न धाराओं में अपराध कायम

बिना अनुमति के रेडजोन से आने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही


रामबडौदा के व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में अपराध कायम


श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस


कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में बिना अनुमति के रेडजोन से आने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने के निर्देश जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियो को जारी किये गये है। इसी क्रम में जो भी व्यक्ति रेडजोन से प्रशासन को बिना सूचना दिये अपने सीधे गांव आयेगा। उस पर आईपीसी की 188, 269, 270 और एनडीएमए की धारा 51 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जावेगा।
एसडीएम विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में सब डिवीजन के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अतंर्गत प्रोवेशनल डीएसपी श्री सतीश साहू थाना प्रभारी विजयपुर द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार गस्त एवं भ्रमण किया जा रहा है। साथ ही रेडजोन से आने वाले व्यक्तियों पर सतत्् निगरानी रखी जा रही है। इसी प्रकार संदिग्ध व्यक्तियों को कोरेनटाईन कराने में भी सहयोग दिया जा रहा है।
थाना प्रभारी विजयपुर के आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेन्द्र धाकड पुत्र श्री विशाल धाकड निवासी पार्वती बडौदा की सूचना मिली थी, कि वह 28 अपै्रल को इन्दौर रेडजोन से अपने गांव मे आकर रह रहा है। उसने द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को भी सूचना नही दी और नाही अपना मेडिकल चैकअप कराया। साथ ही विजयपुर पुलिस द्वारा उसको शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास विजयपुर में कोरेनटाईन कराया।


श्योपुर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला दण्डाधिकारी श्योपुर द्वारा 25 मार्च 2020 के आदेश के पालन में धारा 144 लागू होकर लाॅकडाउन जारी है


लाॅकडाउन की अवधि में पार्वती बडौदा के महेन्द्र धाकड पुत्र विशाल धाकड द्वारा यह जानते हुये कि वह रेडजोन इन्दौर से वापिस आया है, की बावजूद खुले में घूमना, पब्लिक के बीच रहना एवं धारा 144 का स्पष्टतौर पर उल्लंघन करना। साथ ही उसका यह कृत्य धारा 188, 269, 270 भादवि एवं आपदा प्रबंधक अधिनियम की धारा 51 का उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर से इन धाराओ में संबंधित के विरूद्ध अपराध कायम कर लिया गया है।
इस कार्यवाही में प्रोवेशनल डीएसपी श्री सतीश साहू, उपनिरीक्षक श्री जैनेशपाल सिहं, सहायक उपनिरीक्षक श्री रामसिहं सिकरवार, आरक्षक 64 श्री आशिष शर्मा, 65 श्री नारायण सिहं की मुख्य भूमिका रही है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला