दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, रोज सिर्फ 4 घंटे की मिलेगी राहत
दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, रोज सिर्फ 4 घंटे की मिलेगी राहत
लॉकडाउन के दौरान, गैर-संक्रमण इलाकों में हर रोज 4 घंटे के लिए राशन दुकानों को खोला जाएगा
चंडीगढ़
देश में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच पंजाब में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. हालांकि, रोज चार घंटे लोगों को कर्फ्यू में राहत दी जाएगी यानी पंजाब में अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन के दौरान, गैर-संक्रमण इलाकों में हर रोज 4 घंटे के लिए राशन दुकानों को खोला जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा की
कंटेनमेंट और रेड जोन में छूट नहीं मिलेगी
कैप्टन सिंह ने कहा कि राज्य द्वारा बनाई गई विशेषज्ञों की समिति और समाज के कई वर्गों से मिले इनपुट के आधार पर यह फैसला लिया गया है. राज्य में फिलहाल कुछ समय के लिए सख्ती जारी रखना जरूरी है. कल से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों को कर्फ्यू से राहत दी जाएगी. लेकिन यह छूट कंटेनमेंट और रेड जोन में नहीं मिलेगी. वहां पर पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी
मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "दो सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और महामारी के नियंत्रण में आने के बाद कुछ छूट और दी जाएगी
Comments
Post a Comment