जौरा नगर में चोरों ने किराना दुकान के ताले चटकाए , चन्द कदमो पर है सिक्योरटी पॉइंट
जौरा नगर में चोरों ने किराना दुकान के ताले चटकाए दुकान मालिक के अनुसार हजारों का माल चोरी
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
जौरा शहर में लॉकडाउन के कारण पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है, लेकिन चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जौरा नगर में देर रात चोरों ने किराना दुकान पर धावा बोला जिस से चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस की सुरक्षा में सेध चोर लगा रहे है
चन्द कदमो पर है नगर परिषद
जौरा नगर में तिकोनिया पार्क के पास नगर परिषद का कार्यालय है नगर परिषद ने चप्पे चप्पे पर सीसी कैमरे के लिए लाखों रुपये खर्च किये है जिस का फायदा अब चोरी की घटना में अहम भूमिका ओर चोरी की घटना को ट्रेस करने में सीसी कैमरे काम मे आएंगे
किराने की दुकान पर हाथ साफ किया
दुकान संचालक वासुदेव ने बताया कि घटना स्टेशन के पास वासुदेव किराना की है। यहां बीती रात चोरों ने दुकान की दीबाल फोड़ कर किराने की दुकान पर हाथ साफ कर दिया हौ लेकिन वे जौरा नगर में केवल एक किराने की दुकान पर ही हाथ साफ करने में सफल हुए जहां से चोर राशन भरकर ले गए। चोरी की घटना आसपास के रहवासियों द्वारा दुकान मालिक को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है जिस से चोरों की तलाश शुरू की है
Comments
Post a Comment