डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर
डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर भरतपुर में कार सवार डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्याकर फरार हुए दो आरोपियों में से एक महेश ने सोमवार देर रात करौली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया जयपुर/भरतपुर। कार सवार डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्याकर फरार हुए दो आरोपियों में से एक महेश ने सोमवार देर रात करौली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी महेश ने मासलपुर थाना इलाके के गांव भिरैठा में शरण ले रखी थी। सोमवार को दिनभर चली दबिश के बाद महेश करौली जिले की सीमा में भाग निकला था, जिसकी पुष्टि महेश के भाई ने की थी। महेश के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डांग इलाके में दबिश के दौरान महेश अपने एक साथी के साथ बाइक छोड़कर भाग निकला था। महेश धौलपुर जिले के नादनपुर थाना इलाका निवासी है, जबकि दूसरा मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर भरतपुर शहर के अटलबंध थाना क्षेत्र का निवासी है। अनुज की बहन और भांजे की डेढ़ साल पहले मकान में आग लगाकर हत्या कर दी गई थी। इसका बदला लेने के लिए अनुज और उसके साथी महेश ने त...
Comments
Post a Comment