जौरा नगर में लॉकडाउन 2.0 में फल विक्रेता को पीटने वाले आरक्षक निलम्बित , आरक्षक ने की एसपी के आदेश की अवहेलना
कर्फ्यू में फल विक्रेता को पीटने वाले आरक्षक निलम्बित
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन के दौरान फल का ठेला लगाने बाले दुकानदार को गत दिवस आरक्षक ने पगारा चौराहे पर मारपीट की। शिकायत मिलने पर एसपी डॉ असित यादव ने जौरा आरक्षक को मुरैना मुख्यालय अटैच कर दिया
आरक्षक ने की एसपी के आदेश की अवहेलना
आरक्षक को 27 तारीख 6 बजे तक पुलिस लाईन मुरैना में आमद दिये जाने हेतु निर्देशक दिये थे अन्यथा आरक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश थे आदेश के पालन में तत्काल पुलिस लाईन मुरैना में आमद नही देकर आदेश की अवहेलना कर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही अनुशासनहीनता एवम स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने पर आरक्षक 1328 असगर खा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है
फल विक्रेता को पीटने वाले आरक्षक निलम्बित
फल का ठेला लगाने बाले विक्रेता को आरक्षक असगर खा ने मार पीट कर दी थी जिस का ज्ञापन जौरा एसडीओपी को दिया था फल का ठेला लगाने बाले दुकानदार ने बताया कि लॉक डाउन में समय पर ठेला लगाया था इसके बावजूद आरक्षक ने उनसे अभद्रता कर मारपीट की। जिस की जानकारी मुरैना एसपी को लगने पर सिपाही असगर खा को निलंबित कर दिया है निलंबित की अवधि में आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं वह बिना अनुमति मुख्यालय नही छोड़ने के आदेश है
Comments
Post a Comment