जिले में अन्य जिलों से आये मजदूरों को कलेक्टर ने उनके गृह जिले के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 

जिले में अन्य जिलों से आये मजदूरों को कलेक्टर ने उनके गृह जिले के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 

मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस

 

प्रदेश सरकार की पहल पर मजदूरों को अपने गृह नगर भेजने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिये गये थे। निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम गोठ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोठ से 175 मजदूरों को शासन खर्च पर उनके गृह नगर के लिये हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिमनी श्री गिर्राज डण्डोतिया, एसडीएम अम्बाह श्री विनोद सिंह, जनपद सीईओ श्री ललित चैधरी, तहसीलदार, सर्वेश यादव, स्वास्थ्य टीम डाॅ राकेश पुरी आयुष विभाग सहित समजसेवी उपस्थित थे।       

मुरैना जिले में शिवपुरी एवं श्योपुर जिलों से मजदूरी करने लोग मुरैना जिले के अम्बाह विकासखण्ड के तहत विभिन्न ग्रामों में फसल कटाई के लिये आये हुये थे, किन्तु फसल कटाई के उपरांत उन्हें अपने गृह नगर जाना था, परन्तु आना-जाना कोरोना वायरस की वजह से पूर्णतः प्रतिबंधित था। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशन में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि लोग मजदूर अगर हो तो उन्हें उनके गृह नगर भिजवाने के प्रबंध शासन स्तर से किये जावें। जिसमें अम्बाह एसडीएम और जनपद सीईओ सीईओ द्वारा ग्रामों में भ्रमण कर बाहर से मजदूरी करने आये मजदूरों को एकत्रित कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोठ पर 4 बसें लगाई। जहां समस्त मजदूरों का हेल्थ टीम द्वारा परीक्षण किया गया और सभी मजदूरों को एक-एक मास्क, खाने-पीने की सामग्री के साथ कुल 175 मजदूरों को श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें एमपी 06 पी 0983 बस में 47 मजदूर बदरवास, एमपी 06 पी 1466 में 54 मजदूरों को गौरा कोलारस, यूपी 83 एच 9690 में 49 मजदूरों को गोरा कौलारस तथा यूपी 86 पी 0086 बस में 25 मजदूरों को श्योपुर जिले के विजयपुर के लिये कलेक्टर ने रवाना किया। 

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला