कैलारस नगर में कोरोना कर्मवीरों का प्रदीप शर्मा जापथाप ने किया सम्मान
कैलारस नगर में कोरोना कर्मवीरों का प्रदीप शर्मा ने किया सम्मान
कैलारस अरविन्दो एक्सप्रेस
कोरोना संक्रमण काल मे अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की जान बचाने में जुटे स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग नगरीय प्रशासन विभाग एवम मीडिया के कर्मवीरों का सिंधिया समर्थक प्रदीप बनबारीलाल शर्मा ने कैलारस ने अपनी टीम के साथ सभी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया
इन कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
इस अवसर पर तहसीलदार नरेश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष शर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस आर मिश्रा डॉ ए के गुप्ता डॉ कल्पना शर्मा डॉ उपाध्याय नगर निरीक्षक के एन त्रिपाठी राहुल उपाध्याय रेखा मिश्रा राहुल बघेल नोडल अधिकारी विनोद त्यागी स्वछताकर्मी सहित सेकड़ो कोरोना योद्धाओं का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर सम्मान करने बालो में सिंधिया समर्थक प्रदीप बनबारीलाल शर्मा जापथाप

जिला अग्रवाल महासभा के उपाध्यक्ष केशव प्रसाद गोयनर राजीव दांतरे अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन कैलारस के अध्यक्ष अरुण सिंघल विश्व जीत शिवहरे पप्पन यादव विक्की उपाध्याय विनोद शर्मा संदीप मरैया भूकन शर्मा हेमा यादव शुभम शर्मा ऋषि शर्मा भरत दुबे लाले यादव मुन्ना मल्लाह आदि ने कोरोना कर्मवीरों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर सोशल डिशटेन्स का पालन किया
प्रदीप शर्मा ने इस अवसर पर सभी कोरोना कर्मवीरों का इन विषम परिस्तिथियो में अपने कर्तव्य निभाने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी से लोक डाउन का पालन करने की अपील की
Comments
Post a Comment