खंडवा से आये 22 लोग चेकिंग नाका नूनवाह जिगना थाने पर सख्त पेहरा
खंडवा से आये 22 लोग चेकिंग नाका नूनवाहः थाना जिगना
दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस
जिला खण्डवा से आज 22 लोग खंडवा प्रशासन द्वारा दतिया बस के द्वारा भेजे गये , थाना जिगना प्रभारी रविन्द्र शर्मा व बल द्वारा सभी को नूनवाहः तिराहे पर बने के चेंकिग नाका पर रोक कर एसडीएम श्री वीरेंद्र बघेल जी को अवगत करा मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया डॉ के एल गुप्ता ,डॉ अंजलि गुप्ता द्वारा सभी कि जांच कर दतिया के सभी 07 लोगो निवासी साहनी मोहल्ला को होम कवरेंटीन कराया गया
गुजरात व अन्य स्थानों से प्रशासन के सहयोग से लोगो का आना जाना जारी
सभी दतिया जिले के बॉडर पर पुलिस मुस्तेद है बाहर से आने बाले लोगो को यहाँ पर पुलिस बल की चेकिंग से गुजरकर ही मेडिकल बाद ही दतिया में प्रवेश करा रही है
Comments
Post a Comment