कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को भूख प्यास से बचाने के लिए आगे आये समाज सेवी ओर कोरोना फाइटर्स
बैराड़ नगर में कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को भूख प्यास से बचाने के लिए आगे आये समाज सेवी एवम कोरोना फाइटर्स
बैराड़ अरविन्दो
अपनी जान की परवाह किये बगैर जरूरतमंद लोगों तक भोजन राशन की व्यवस्था बैराड़ के समाजसेवी लोगो ने चन्दा इकट्ठा कर की है जिससे गरीब, मजदूर,आदिवासी, विकलांग, विधवा महिला,आदि लोगों तक घर घर जाकर प्रदान किया गया ।इस कार्य को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया बैराड़ तहसीलदार रामनिवास धाकड़, नगर परिषद सी.एम.ओ.कुर्रेसी, ओर समस्त पत्रकार बंधुयों की मौजूदगी में गठन किया जिसमें सभी की सहमति से समाज सेवी मनीष बंसल( रामू) को समिति का अध्यक्ष चुना गया ओर महेश गुप्ता (प्रिंस),राकेश गुप्ता (बल्ली) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया और करीब 40 लोगो को समिति का सदस्य बनाया गया और सभी के सहयोग से अभी तक लगभग 500 घरों तक यह राशन वितरण हो चुका है जिसमे 328 किट पहले चरण में वितरण की गई और करीब 150 परिवारों को दूसरे चरण में राशन वितरण किया जा चुका है इस वितरण की प्रणाली को सभी वार्ड वाशियों ,समाजसेवियों,राशन वितरण बाली टीम द्वारा नाम निकाल कर किया जाता है और जो नाम निकल कर सामने आता है तब टीम द्वारा राशन उनके घर पहुंचाया गया
इस प्रकार से बैराड़ में अनेक समाजसेवियों की मदद से गरीबों की मदद की जा रही है और इस कार्य को सफल बंनाने में अहम भूमिका भाजपा युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बंसल द्वारा निभाई जा रही है जिन्होंने इस सेवा कार्य को करने की जिम्मेदारी ली और अपनी टीम के साथ मिलकर इसकार्य को सफल बनाया
इस पुनीत कार्य को करने का बेड़ा उठाया
जिन्होंने इस पुनीत कार्य को करने का बेड़ा उठाया उस टीम के सभी सदस्य इस प्रकार है नरेश बंसल, सचिन मंगल, पवन बंसल,कुलदीप गुप्ता,चम्पू गुप्ता,रवि सोनी,मंसूरा खटीक,भोला शर्मा,अंकित गुप्ता,दीपक गोयल,दीपक सिंघल ,छोटू गुप्ता,रितिक गुप्ता,अवीस गुप्ता,सोनू गुप्ता,गोलू सिंघल,पत्रकार बंधु भगवती सिंघल, माखन धाकड़, सुनील शर्मा, सतीश धाकड़, प्रिंस प्रजापति,अरविंद बंसल,मनीष बंसल आदि जिन्होंने घर घर जाकर राशन वितरण किया और गरीबों की मदद की
इन सदस्यों ने दान दिया कुछ ने किया गुप्तदान
इन सदस्यों द्वारा दान दिया गया डॉ सतीश भार्गव, कल्याण वर्मा ,ओमप्रकाश गुप्ता,ओमी गुप्ता सेठ जी, अजयशंकर त्रिपाठी, वीरेंद्र गुप्ता,कल्याण यादव, नरेंद्रमुकेश, दीपक सिंघल ,निष्काम गर्ग ,मनीष बंसल, हर्ष किराना, राकेश गुप्ता ,देवेंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, हजारी परिहार, शिववीर भदौरिया, देवेंद्र पराशर, डॉ तुलाराम यादव, बल्लू सोनी,श्याम सोनी, बालेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण रावत ,बंटी गुप्ता, रमेश चन्द्र गुप्ता, मनीष बंसल रामू, दीपेश सोनी, धनीराम गुप्ता, पवन गुप्ता, मोहन बंसल , बुध्दा चिदार, नीरज गुप्ता, धीरज व्यास ,मनोज राधे, तहसीलदार रामनिवास धाकड़, कपिल राठौर, सी.एम.ओ कुर्रेसी, अविनाश अग्रवाल सेंकी गुप्ता ,राकेश गोयल, गिर्राज व्यास, अभान्स, मोंटू, अंकित सिंघल, और 2 समाजसेवियों द्वारा गुप्तदान भी दिया गया।
Comments
Post a Comment