लॉकडाउन 2.0 में अम्बाह थाना प्रभारी ने पकड़ी हजारो की तम्बाकू तो दूसरी ओर कैलारस के तहसीलदार ने पीडीएस का चावल कालाबाजारी करते पकड़ा
शक्कर के बोरों के नीचे तंबाकू की बोरी, ऐसे पकड़े गए शातिर तो दूसरी ओर गरीबों को बंटने आया पीडीएस चावल लोडिंग में बिकने जाते कैलारस तहसीलदार ने पकड़ा
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
अम्बाह नगर में लॉकडाउन में गुटखा व तंबाकू की भारी डिमांड को लेकर जमकर ब्लैकखोरी हो रही है। इसका राजफाश अम्बाह थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान हुआ है। थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने गाड़ी में शक्कर के बोरों के नीचे तंबाकू से भरे हुए 12 बोरे रखे हुए मिले हैं। जिनकी बाजार में लाखों रुपये कीमत बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ऐसे पकड़ी गई गाड़ी
थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के अनुसार अम्बाह की रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक गाड़ी 12:30 पर जयशवर रोड से आती हुई दिखाई पड़ी। रोकने पर चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया। पुलिस ने शक होने पर तलाशी में गाड़ी में शक्कर के बोरे के नीचे तम्बाकू के 12 बोर छिपे हुये मिले
40 हजार की है तंबाकू की 12 बारी
थाना प्रभारी के अनुसार बोरों में रखे मिले तंबाकू की कीमत 40 हजार रुपये बतायी जा रही है। जिसे लॉक डाउन में भारी डिमांड के कारण इसे बेचने की फिराक में था थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपी सचिन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
गरीबों को बंटने आया पीडीएस चावल लोडिंग में बिकने जाते कैलारस तहसीलदार ने पकड़ा
गरीबों के लिए पीडीएस दुकानों पर बंटने आया चावल बेचने के लिए जाते समय तहसीलदार ने पकड़ लिया। लोडिंग से इसे ले जाया जा रहा था। जिस पर इसे जब्त कर कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग के कनिष्ठ निरीक्षक के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार नरेश शर्मा को सूचना मिली कि पीडीएस का चावल बदरेठा गांव से बिकने
के लिए लोडिंग से ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर तहसीलदार ने इस लोडिंग को कॉलेज रोड पर पकड़ लिया। इस गाड़ी में पीडीएस दुकान के 10 कट्टे भरे मिले, जिसमें कुल 6 क्विंटल चावल था। गाड़ी को जब्त कर तहसीलदार ने खाद्य विभाग के सुपुर्द किया
Comments
Post a Comment