लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए एक्टिवा से घूम रहा था पूर्व मंत्री का बेटा , वीडियो बना रहे सिपाही से बोला- तेरा फोटो मैं खिंचा दूंगा
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे ने पुलिसवालों को हड़काया, वीडियो बना रहे सिपाही से बोला- तेरा फोटो मैं खिंचा दूंगा
लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए एक्टिवा से घूम रहा था पूर्व मंत्री का बेटा
पुलिस ने रोका तो दिखाई दबंगई, पुलिस ने गिड़गिड़ाने के बाद मास्क देकर घर भेजा
ग्वालियर. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह का ग्वालियर में पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए वीडियो सामने आया है। पांच मिनट के इस वीडियो में पूर्व मंत्री का बेटा पुलिसकर्मियों को हड़का रहा है। इस दौरान वह फोन लगाकर एक सिपाही का नाम लेकर उसे बंगले बुलाने की धौंस दे रहा है। इस पूरे वीडियो में पुलिसकर्मी पूर्व मंत्री के बेटे का आगे गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो बुधवार दोपहर का बताया गया।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे शहर में लॉकडाउन लगा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात है। बिना मास्क लगाए और बेवजह बाहर निकल रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बुधवार दोपहर पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा रिपुदमन सिंह हाईवे पर बिना मास्क लगाए एक्टिवा से घूमता नजर आया।
पिता का नाम लिया और फिर हड़काया
पुलिस ने उसे रोका और लॉकडाउन का हवाला देकर मास्क नहीं लगाने और घूमने का कारण पूछा। पुलिस के इतना पूछते ही पूर्व मंत्री के पुत्र का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने अपना परिचय देते हुए पुलिस को हड़काना शुरू कर दिया। इतने में एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो पूर्व मंत्री का पुत्र उससे कहता है कि तू फोटो खींच रहा है, तेरा फोटो मैं खिंचा दूंगा। उसने पुलिस को अपना परिचय दिया। इस पर पुलिसकर्मी सहमे और वे बचाव की मुद्रा में आ गए। वे बार-बार उसे घर जाने के लिए कहते रहे। इस बीच रिपुदमन ने किसी को फोन लगाया और एक सिपाही का नाम लेकर बंगले पर बुलाने के लिए कहा।
पुलिस ने मास्क देकर घर भेजा
करीब पांच मिनट तक पूर्व मंत्री का पुत्र बार-बार पुलिसकर्मियों को हड़काता रहा। इस बीच बार-बार पुलिसकर्मी यही कहते रहे कि हम पहचानते नहीं थे इसलिए अनजाने में गलती हो गई। लेकिन पूर्व मंत्री के पुत्र ने पुलिस को धौंस दिखाता रहा। काफी मिन्नतों के बाद पुलिस ने उसे मास्क दिया और घर के लिए रवाना किया।
Comments
Post a Comment