मामा के अथक प्रयासों से हम सभी मजदूरो को मिली घर वापसी की सुविधा
मामा के अथक प्रयासों से हम सभी मजदूरो को मिली घर वापसी की सुविधा
श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिहं चैहान के अथक प्रयासों से लाॅकडाउन में भी राजस्थान से मप्र लाने की कबायत की है। हम सकुशल घर वापसी के लिए लौट आये है। साथ ही अन्य जिलो के श्रमिक श्योपुर जिले के सामरसा बाॅर्डर से जिला प्रशासन द्वारा बसो के माध्यम से भेजने की सुविधा दी गई है। इस सुविधा के अंतर्गत श्योपुर के 88 मजदूर अपने घर पहुंच गये है। जिनमें से उमरिया के श्री भैयालाल लोहनी, धार के श्री अनूप सोलंकी, श्योपुर के ग्राम मयापुर निवासी श्री अजीत आदिवासी एवं श्रीमती कांतीबाई तथा ढोढर के नवल आदिवासी पुत्र श्री चतरा ने आज मीडिल स्कूल सामरसा बाॅर्डर पर व्यक्त किये
प्रदेश के जिलो में फसे मजदूरो को भेजने की कार्यवाही की गई
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मप्र के श्योपुर जिले के अलावा अन्य जिल उमरिया, पन्ना, टीकमगढ, डिण्डौरी, सतना, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर के राजस्थान के नागौर, अजमेर, जसलमैर, सवाई माधौपुर में फसें मजदूरो को जिले के बाॅर्डर सामरसा चैकी पर लाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों की टीम लगाई गई। साथ ही राजस्थान से विभिन्न जिलो के 520 मजदूरो के लिए ठहरने, भोजन, पीने का पानी, शौचालय, मेडिकल टीम से स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार बसों के माध्यम से प्रदेश के जिलो के लिए मजदूरो को भेजने की कार्यवाही की गई। साथ ही श्योपुर जिले के 276 मजदूरो को उनके घर पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई
भोजन, ठहरने,नहाने की सुविधा दी गई
श्योपुर जिले के सामरसा बाॅर्डर पर राजस्थान के अजमेर में फसे मप्र के उमरिया के श्री भैयालाल लोहनी, राजस्थान के नागौर में धार के फसे मजदूर श्री अनूप सोलंकी, श्योपुर के मयापुर के राजस्थान के नाचना में फसे मजदूर श्री अजीत आदिवासी एवं श्रीमती कांतीबाई तथा ढोढर के नवल आदिवासी पुत्र श्री चतरा ने बताया कि मप्र के मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिहं चैहान के कारण हम राजस्थान से मप्र के सामरसा बाॅर्डर पर बसो से पहुंच गये है।
जिला प्रशासन द्वारा सामरसा मीडिल स्कूल के हमें भोजन, ठहरने,नहाने की सुविधा दी गई है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिहं चैहान एवं जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के आभारी है। उन्होने शासन, प्रशासन को अपनी घर वापसी की दिशा में उठाये गये कदमो के लिए धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment