मुरैना कलेक्टर ने जौरा विकासखण्ड के माॅडल स्कूल जौरा में पहुंचकर 273 लोंगो को उनके गृह जिला छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिलों के मजदूरों को हरीह झण्डी दिखाकर रवाना किया
मुरैना से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भेजने का सिलसिला जारी
कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
शासन के निर्देशानुसार मजदूरों को लाॅकडाउन की स्थिति में उनके गृह जिले में भेजने के निर्देश थे। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बुधवार को जौरा विकासखण्ड के माॅडल स्कूल जौरा में पहुंचकर 273 लोंगो को उनके गृह जिला छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिलों के मजदूरों को हरीह झण्डी दिखाकर रवाना किया
इस पर एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, जनपद सीईओ श्री आरके गौड़, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, मनोज धाकड़, प्रदीप केन उपस्थित थे। बस को रवाना करते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि आज जिले से मजदूरों को अपने-अपने घर रवाना करने के लिये कंट्यून्यू हो चुका है
जिसमें अभी तक 3 हजार 233 बसों के माध्यम से लोंगो को रवाना कर चुके 
कलेक्टर ने बताया कि 27 अप्रैल को अम्बाह से 175, 28 अप्रैल को मुरैना से 800, अम्बाह से 435 एवं 29 अप्रैल को अम्बाह-पोरसा से एक हजार, मुरैना से 450 और जौरा से 273 मजदूरों को श्योपुर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिलों के लिये रवाना किया। कलेक्टर ने कहा कि मजदूरों को उनके गृह गांव पहुंचाया जायेगा। इसी प्रकार का क्रम कंट्यून्यू जारी रहेगा। जब तक अन्य जिलों के मजदूर मुरैना से पूरी तरह अपने-अपने गृह जिले तक पहुंच नहीं जाते।
कलेक्टर ने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये चिकित्सकों की टीम रवाना स्थल पर पहले से ही थर्मल स्क्रीनिंग करती है, मास्क प्रदान करती है। इसके बाद उन्हें खाने के पैकेट एवं पानी उपलब्ध कराकर बसों को परमिट सहित रवाना किया जाता है। जिससे उन बसों को रास्ते में कोई रोक न सके।
Comments
Post a Comment