मुरैना के वार्ड क्रमांक-47 के कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य योद्धाओं ने वार्ड को संक्रमित होने से बचाया

वार्ड क्रमांक-47 के कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य योद्धाओं ने वार्ड को संक्रमित होने से बचाया   

 

मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस

 

मुरैना नगर निगम के वार्ड 47 में 17 मार्च को दुबई से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर श्री सुरेश बरेठा आये थे। इस परिवार ने 20 मार्च को अपनी माता जी के निधन के पश्चात् त्रयोदशी पर सामूहिक भोज दिया था। दो दिन बाद सुरेश बरेठा की तबियत बिगड़ी तो वह अपना ईलाज कराने के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचा। वहां डाॅक्टरों ने ईलाज करने से पहले उसके आने की हिस्ट्री पूछी। जिस पर सुरेश बरेठा ने बताया कि मैं 17 मार्च को दुबई से आया था। इसके बाद डाॅक्टरों ने सैम्पल जांच के लिये भेजा। सैम्पल में सुरेश बरेठा कोरोना पाॅजीटिव पाये गये। इस पर जिला चिकित्सालय द्वारा तत्काल भोज में शामिल हुये, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। जिसमें उनकी पत्नि सहित भाई, बहन एवं बच्चे कुल 14 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थे

 

डाॅक्टरों ने कोरोना को मुक्त करने के लिये जी-जान से कार्य किया और उनका समुचित उपचार किया

 

उपचार उपरांत उनकी दो बार जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। तत्पश्चात् उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें 28 दिन के लिये होम क्वांरटाइन कर दिया। अब पूर्व से वार्ड 47 को सम्पूर्ण कंटेनमेंट वार्ड में घर-घर जाकर सैनेटाइजर कराया गया एवं डाॅक्टरों की टीम ने संभावित मरीजों का थर्मल स्क्रीनिंग की। जिसमें मेडीकल नोडल डाॅ. पदमेश उपाध्याय, मेडीकल मोबाइल टीम के डाॅ. योगेश यादव, सुपरवाइजर श्री नरवीर इंदोरिया व श्री जगदीश बाथम ने पूरी टीम के साथ घर-घर जाकर 47 वार्ड के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें बरेठा परिवार के सह भोज में आये करीबन 100 व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराई। जिसमें खांसी, बुखार, जुकाम वाले 102 लोंगो का थर्मल स्क्रीनिंग कराया। करीबन 15 हजार लोंगो को हाथ धोने के लिये सैवलाॅन साबुन घर-घर पहुंचर उपलब्ध कराया एवं 102 लोंगो को सैनेटाइजर की बोतलें प्रदान की। इसी प्रकार वार्ड की परिधि में आने वाले अन्य वार्ड जैसे 8, 9, 10, 45 एवं 46 में 10 टीमें गठित की। जिसमें 20 कर्मचारियों को लगाया गया। यह सभी कर्मचारी योद्धा की तरह कार्य करते गये और उन्होंने आज मुरैना जिले को कोरोना मुक्त कर दिया। मुरैना निवासी एवं अन्य वर्ग के लोग इन योद्धाओं की वजह से सकुन की सांस ले रहे है। यह सब हमारा मेडीकल चिकित्सक योद्धाओं की मेहनत की फल है।        

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला