प्रतिबंधित सामग्री विक्रय करते दुकानदार पकड़ा तहसीलदार ने जप्त की सामग्री कार्यवाही हेतु पत्र थाना प्रभारी को भेजा
प्रतिबंधित सामग्री विक्रय करते दुकानदार पकड़ा*
तहसीलदार ने जप्त की सामग्री कार्यवाही हेतु पत्र थाना प्रभारी को भेजा
कैलारस लॉक डाउन के कारण शासन द्वारा गुटखा बीड़ी तम्बाखू सिगरेट मुनक्का का विक्रय पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है लेकिन कुछ दुकानदार मोटो मुनाफा कमाने के चक्कर मे उक्त सामग्री का खुले आम विक्रय कर रहे है ऐसी ही एक दुकान रिझोनी रोड कैलारस पर अवधेश पुत्र जगदीश गोयल द्वारा विक्रय करते हुए तहसीलदार कैलारस नरेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा पकड़ा गया है उक्त दुकानदार से गुटखा बीड़ी सिगरेट मुनक्का आदि प्रतिबंधित सामग्री जपत की गई है उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही हेतु पत्र थाना प्रभारी को भी भेज दिया है
जनचर्चा तो यह भी है कि कुछ दिन पूर्व एक गुटखा के पैकेट पकड़े गए लेकिन मामला रफा दफा कर दिया गया
लॉक डाउन के चलते कुछ दुकानदार गुटखा बीड़ी तम्बाखू का भंडारण कर 10 रुपए की पुड़िया 60 से 70 रुपए तक एवम बीड़ी पुडा 180 बाला 500 रुपये तक विक्री कर रहे है एवम तम्बाखू भी एक हजार रुपए किलो तक बिक्री कर लाखों के बारे न्यारे कर रहे है जबकि उक्त सामग्री शासन ने प्रतिबंधित की हुई है कैलारस में यह इस तरह की पहली कार्यवाही हुई हालांकि मुनाफाखोर कई लोग सेटिंग कर माल कमा रहे है
Comments
Post a Comment