राजस्थान में श्योपुर आदि जिलो के फसे मजूदर पहुंचे श्योपुर कलेक्टर-एसपी ने मजदूरो की सुविधा का लिया जायजा श्योपुर जिले में फसे मजदूरो को राजस्थान भेजा

राजस्थान में श्योपुर आदि जिलो के फसे मजूदर पहुंचे श्योपुर
कलेक्टर-एसपी ने मजदूरो की सुविधा का लिया जायजा
श्योपुर जिले में फसे मजदूरो को राजस्थान भेजा


श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान द्वारा राजस्थान सरकार से चर्चा कर राजस्थान के जसलमैर आदि स्थानों पर लाॅकडाउन के कारण 164 मप्र के जिलो के फसें मजदूरो को जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान एवं मप्र के श्योपुर बाॅर्डर सामरसा के शा.मा. विद्यालय में बसो से लाने की सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही राजस्थान के मप्र के श्योपुर जिले में फसे 258 मजदूरो को राजस्थान के विभिन्न जिलों में बसो से भेजने की कार्यवाही को आज अंजाम दिया।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने राजस्थान के जसलमैर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बूदी से आये मप्र के श्योपुर बाॅर्डर पर मजदूरो की सुविधाओ का जायजा लिया। साथ ही राजस्थान से मप्र के श्योपुर, शिवपुरी, डिण्डौरी, उमरिया के मजदूरो को बाॅर्डर सामरसा से बसों के माध्यम से भिजवाने की कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराई। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा आने-जाने वाले मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की जाकर श्योपुर जिले के सामरसा बाॅर्डर से बसो से रवाना किया।
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने जिले के सामरसा बाॅर्डर स्थित शा.मा विद्यालय पर राजस्थान से आने वाले एवं मप्र से जाने वाले मजदूरो के लिए भोजन, पानी आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा उनकी स्क्रीनिंग का कार्य कराया। एसडीएम श्री नायर ने बताया कि जसलमैर से 164 मजदूरो को बसो से लाने के प्रबंध किये है। साथ ही श्योपुर जिले से राजस्थान जाने वाले 258 मजदूरो को बसो के माध्यम से सामरसा बाॅर्डर से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, बूदी, सवाई माधौपुर भिजवाने की व्यवस्था को अंजाम दिया।
राजस्थान के जसलमैर से बस द्वारा श्योपुर जिले के सामरसा बाॅर्डर पर पहुंचे शिवपुरी जिले के बदरवास के मजदूर श्री सुग्रीव आदिवासी ने बताया कि फसल काटने के लिए मैं राजस्थान के जसलमैर गया था। लाॅकडाउन के कारण मैं जसलमैर में फस गया था। मेरे द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान से घर वापसी की मांग की थी। मुख्यमंत्री जी ने इस मांग को सहज स्वीकार करते हुए श्योपुर जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल नेे बस भेजकर जसलमैर से आज श्योपुर के सामरसा बाॅर्डर पर लाने की व्यवस्था की। साथ ही मुझे बस द्वारा शिवपुरी जिले के बदरवास भेजने की सुविधा दी गई है। इसी प्रकार सभी मजदूरो के साथ भोजन, पानी और ठहरने के इंतजाम किये गये है। जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान को बधाई देता हॅू।
इसी प्रकार राजस्थान के जसलमैर से श्योपुर जिले के बाॅर्डर सामरसा सकुशल बस से आ गया हॅू जिला प्रशासन श्योपुर द्वारा सभी मजदूरो को भोजन, पानी और स्कूल में ठहराने की सुविधा दी गई है। मैं अपने घर वापिस श्योपुर के बाॅर्डर सामरसा से उपलब्ध कराई बस द्वारा बदरवास जा रहा हूॅॅ। जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान बधाई के पात्र है। जिनके द्वारा हम सभी मजदूरो को घर वापिसी की सुविधा प्राप्त हुई। राजस्थान के जसलमैर से श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम रिछी के मजदूर श्री सुग्रीव आदिवासी ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण हम राजस्थान में फस गये थे। मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान की कृपा से हम सभी 58 एक ही ग्राम के मजदूर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते है।
जसलमैर राजस्थान से श्योपुर बाॅर्डर पर आये जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम कैरका की श्रीमती रामकन्या आदिवासी पत्नि श्री महेश आदिवासी ने बताया कि हम फसल काटने राजस्थान गये थे। लाॅकडाउन के फसने के कारण घर वापसी नही हो रही थी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने हमारी फरियाद सुनकर घर पर लाने की व्यवस्था कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के माध्यम से कराई है। मैं शासन और प्रशासन को घर वापसी की सुविधा के लिए बधाई देती हॅू।
राजस्थान के जसलमैर से आयें श्योपुर जिले के सामरसा बाॅर्डर स्थित शा.मा. विद्यालय पर एडीएम श्री एसआर नायर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, सीईओ जनपद श्री एबी प्रजापति एवं नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह ने विभागीय अमले के साथ राजस्थान से मप्र आने वाले एवं मप्र से राजस्थान जाने वाले मजदूरो के लिए सभी व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिलाने की पहल की।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला