सभी के सहयोग से चम्बल संभाग कोरोना पाॅजीटिव से हुआ मुक्त , लाॅकडाउन का पालन अवश्य करें - चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी

सभी के सहयोग से चम्बल संभाग कोरोना पाॅजीटिव से हुआ मुक्त 

लाॅकडाउन का पालन अवश्य करें - चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी  

 मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस

वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश व्यापी प्रकोप के साथ-साथ मुरैना संभाग के अंतर्गत जिलों में क्रमशः मुरैना 14, श्योपुर 4 एवं भिण्ड 0 कुल 17 कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थे। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संगठनों एवं जनता के सहयोग से चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में इस पर नियंत्रण किया जा रहा है।           

कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने यह भी कहा कि यह बड़ी चुनौति है। हमें अभी और सुरक्षित रहना है। उन्होंने सभी सहयोगियों से अपील की है कि सभी को लाॅकडाउन का पालन करायें। सभी घरों में रहें, सुरक्षित रहें। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। आवश्यक काम होने पर अगर बाहर से निकलते है तो मास्क लगाकर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि मुरैना संभाग के कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का सुरक्षित उपचार कर स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।कंटेनमेंट एरिया चिन्हित करते हुये सील किया गया। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु शीघ्र सर्वे, स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग की गई। जिसके कारण कोरोना वायरस अन्य लोंगो को संक्रमित नहीं कर सका और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को सीमित रखना संभव हो सका।          

मुरैना संभाग के तीनों जिलों में निरंतर थर्मोस्क्रीनिंग, ग्राम/वार्ड में गृह भेंट, जिलों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग जिलों की सीमाओं पर ही जाकर उन्हें आवश्यकतानुसार होम क्वांरटाइन एवं चिन्हित संस्थाओं में क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमित रूप से संभावित व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट भी कराये जा रहे है। जिसमें 28 अप्रैल की स्थिति में मुरैना संभाग में कुल 999 लोंगो के सेम्पल लिये गये है, जिसमें से 902 लोंगो की रिपोर्ट में 815 मरीज निगेटिव तथा 17 मरीज पाॅजीटिव पाये गये है, 97 की रिपोर्ट प्राप्त होना है। 

इसी प्रकार श्योपुर जिले में 04 पाॅजीटिव मरीजों के सेम्पल टेस्ट में कराये जाने पर निगेटिव पाये गये है, जिन्हें उपचार उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है। आखिरी मरीज रसीद श्योपुर की 27 अप्रैल 2020 को चैथी रिपोर्ट निगेटिव आ जाने के बाद मुरैना संभाग के तीनों जिलों में कोरोना पाॅजीटिव का कोई भी मरीज एक्टिव नहीं है। 

भिण्ड जिले में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या शून्य है। 27 अप्रैल की स्थिति में मुरैना संभाग में कोई भी मरीज कोरोना पाॅजीटिव नहीं है। मुरैना संभाग में कोरोना पाॅजीटिव शून्य हो गई है।    

 

वन इंडिया प्रोग्राम के तहत एक देश, एक वेबसाइट की तर्ज पर एक प्लेटफाॅर्म पर एकत्रित होगी जानकारियां   

 

भारत सरकार के इलेक्ट्राॅनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वन इंडिया प्रोग्राम के तहत एक देश, एक वेबसाइट की तर्ज पर जल्द ही देश के समस्त संभागों की जानकारी एक प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध होगी। इस हेतु मध्यप्रदेश के समस्त संभागो की वेबसाइट को तैयार करने के लिए राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी) को जिम्मेदारी सोंपी गई है। उल्लेखनीय कि मध्यप्रदेश में संभाग की वेबसाइट को एस-3 वास प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध कराने बाला चम्बल संभाग प्रथम संभाग है।               

चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने बताया कि यह वेबसाइट द्विभाशी है, जिसे हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में देखा जा सकता है। इस वेबसाइट को भारत सरकार की गाइडलाईन एवं वन इंडिया पोर्टल की थीम पर आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जिला एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कु. अभिलाशा जैन द्वारा चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में तैयार की गई हैं। इस वेबसाइट में संभाग के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।                  

इस वेबसाइट का उपयोग दृष्टिबाधित, दिव्यांग जन भी वेबसाइट पर उपलब्ध स्क्रीन रीडर की सहायता से आवाज के माध्यम से कर सकेगें। मोबाइल से लेकर कम्प्यूटर, लैपटाप में यह अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही थीम पर खुलेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला