सब्जी सस्ती गुटखा महंगा, कैसा है ऐ लाॅक डाउन का पहरा……..

सब्जी सस्ती गुटखा महंगा, कैसा है ऐ लाॅक डाउन का पहरा……..


मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस


आज जहाँ सारा देश लॉक डाउन में अपने अपने घरों पर काम काज बन्द किये बैठे है वही कुछ लोग उसका पूरा फायदा उठा रहे है आज शायद उन लोगो को समझ आया होगा जो लोग लॉक डाउन से पहले गुटखों की वेराइटी को परख कर खाया करते थे उन्हें क्या मालूम था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब लोग गुटखे की वैरायटी नहीं अपना नशा पूरा करने के लिए कोई भी कीमत चुकानी पर मजबूर हो जाएंगे। इतना ही नहीं जब लोगों को उनके मन का गुटका नहीं मिलता तो वह कोई भी गुटका खाने के लिए समझौता कर रहे हैं यहां तक कि लोग आठ नंबर तम्बाकू की मांग कर रहे हैं। बस इसी बात का फायदा शायद वह दुकानदार उठा रहे हैं जो मन चाहे रेट पर 8 नंबर तंबाकू के गुटके व बीड़ी बेचे जा रहे हैं। सरकार भी शायद यह नहीं जानती थी कि हम जिस महामारी से जंग लड़ने के लिए गुटखे पर पाबंदी लगा रहे हैं उसके लिए मजदूर वर्ग से लेकर हर वह इंसान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी जो गुटके का आदी हो चुका है


10 रुपये का गुटका पहुचा 80 के पार


अगर मुरैना अंचल की बात की जाये तो गुटखे की कालाबाजारी जोरो पर हो रही है ऐसे दुकानदार जिन की पकड़ प्रशासन और पुलिस पर है बो ही दुकानदार इस काला बाजारी का भरपूर फायदा ले रहे है


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला