सूरत, जोधपुर जिले में फँसे 550 मजदूर सकुषल पहुँचे मुरैना , कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास ने अल्लावेली चैकी पर पहुँचकर अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के लिये की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया
सूरत, जोधपुर जिले में फँसे 550 मजदूर सकुषल पहुँचे मुरैना
लगभग 10 बसों से संबंधित जिलों के लिये किया रवाना, राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण प्रदेष के विभिन्न जिलों के श्रमिक सूरत, नागपुर, अहमदाबाद, बैंगलौर और जोधपुर में फँसे होने के कारण उन्हें विषेश बसों के द्वारा मंगलवार एवं बुधवार को बानमौर एवं अल्लावेली मुरैना लाया गया। जहां उनकी स्किनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित जिलों के लिये बसों में बैठाकर भोजन, पानी के साथ रवाना किया गया। फँसे हुए मजदूरों ने अपने गृह जिलों में पहुँचने हेतु की गई व्यवस्था के लिये प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रषासन का आभार माना।
कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास ने अल्लावेली चैकी पर पहुँचकर अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के लिये की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही प्रदेष के अन्य षहरों में श्रमिकों को बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिये की गई व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को सकुषल उनके गृह नगर भेजने के लिये बसों में भोजन, पानी की व्यवस्थायें चाक-चैबंद की जाएं। इसके साथ ही चिकित्सकों को भी निर्देषित किया कि प्रत्येक श्रमिक की चिकित्सीय जांच आवष्यक रूप से की जाए। अन्य राज्यों से प्रदेष के विभिन्न जिलों में निवास करने वाले श्रमिकों को मुरैना लाकर उनके गृह नगर तक भेजे जाने की व्यवस्थाओं के लिये एसडीएम मुरैना, आरटीओ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया था। सभी अधिकारियों ने उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करते हुये श्रमिकों को दतिया, भिण्ड, सिहोरा, ग्वालियर कें लिये बसों में रवाना किया।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अल्लावेली चैकी पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मजदूरों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने मजदूरों को समझाइष दी कि 14 दिनों तक अपने घरों में क्वारंटाइन में रहें
। घरों से बाहर न निकलें। मध्यप्रदेष के अनेक जिलों के मजदूर अन्य राज्यों में रहकर मजदूरी कर रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस के कारण लागू लष्कडाउन के कारण फँस जाने से अपने गृह प्रदेष नहीं आ पा रहे थे। ऐसे में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के मुख्यमंत्री से चर्चा कर वहां फँसे मजदूरों को प्रदेष में लाने हेतु बसों की व्यवस्था की गई। इनमें से 208 मजदूर मुरैना के है। जो विभिन्न प्रांतो से आये है। जिनमें सभी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कर नाम, पता, मोबाइल नम्बर की सूची बनाकर संबंधित बीएमओ को इनके घर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिये सौंप दी है।
Comments
Post a Comment