थाना प्रभारी की सक्रियता से मात्र 7 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के तीन आरोपी पुलिस द्वारा किये गये गिरफ्तार
थाना प्रभारी की सक्रियता से मात्र 7 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के तीन आरोपी पुलिस द्वारा किये गये गिरफ्तार
दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस
दतिया पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति , एसडीओपी श्री धर्मेन्द्र तोमर द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते हुये दिए गए गिरफ्तारी हेतु निर्देश जिसे थाना प्रभारी ने मात्र 07 घण्टे में जिगना पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को घेराबंदी कर ग्राम कामरारी से मय मश्रुका के गिरफ्तार किया
आरोपियों ने दिनाँक 28-04-20 को मलखान सिंह लोधी राहुल लोधी,अजय लोधी सभी निवासी कमरारी को भंवर सिंह लोधी, अनिल लोधी, विपिन लोधी द्वारा लाठी, डंडो ओर कुल्हाड़ी से स्कोर्पियों गाड़ी के किराये को लेकर प्राण घातक हमला किया गया था जिस पर मलखान लोधी की रिपोर्ट पर थाना जिगना में भँवर सिंह लोधी, अनिल, विपिन के विरुद्ध अपराध क्र 72/20 धारा 307, 323, 34 भादवी का पंजीबद्ध किया गया था
आरोपी को पकड़ने में इनकी रही मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा, सउनि महेश श्रीवास्तव, प्रआर. राजेन्द्र दीक्षित , आर. रविन्द्र, दिलीप, गिर्राज की मुख्य भूमिका रही
Comments
Post a Comment