40 एमबीए पर विधुत प्रदाय 01 जून को रहेगा बंद

40 एमबीए पर विधुत प्रदाय 01 जून को रहेगा बंद


 


श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस


 


132 केव्ही उपकेन्द्र विजयपुर पर स्थापित 40 एमबीए पर 01 जून को प्रातः 01 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा।


महाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री दिनेश सुखिजा ने बताया कि 01 जून को उपकेन्द्र विजयपुर पर स्थापित 40 एमबीए ट्रांसफार्मर पर आवश्यक प्री मानसून मेंन्टेनेस का कार्य किया जाना है। इस हेेतु 01 जून को प्रातः 07 बजे से दोहपर 12 बजे तक 132 केव्ही उपकेन्द्र विजयपुर से निर्गमित 33 केव्ही वीरपुर, गढी, अगरा एवं दोर्द फीडर पर विधुत सप्लाई बंद रहेगी। जिसमें लगभग 13 मेगावाट भार प्रभावित रहेगा। इंगित फीडरो पर आवश्यकतानुसर समय घटाया/बढाया जा सकता है। संबंधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रभावित उपभोक्ताओ को होने वाली असुविधा के लिए कंपनी को खेद है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला