बोर्ड परीक्षाओं के लिये अधिकारियों को सौपे दायित्व
बोर्ड परीक्षाओं के लिये अधिकारियों को सौपे दायित्व
मुरैना
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के आदेशानुसार शेष बचीं हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 9 से 16 जून तक प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न कराई जायेंगी। परीक्षा शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जिनमें समस्त एसडीएम परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त व्यवस्थायें करने हेतु अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे। जिला शिक्षाधिकारी, जिला समन्वयक परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त व्यवस्थायें करने के लिये नोडल के रूप में तैनात रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी समस्त परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराने के प्रबंध करंेगे। आयुक्त नगर निगम एवं नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर सैनेटाइजर करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करंेगे। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें नाक, मुंह को ढ़ंककर रखेंगे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना अनिवार्य करेंगे।
Comments
Post a Comment