चंबल कमिश्नर श्री औझा ने विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

चंबल कमिश्नर श्री औझा ने विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की 


 


मुरैना 



 


चंबल संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा ने शुक्रवार को चंबल संभाग के कार्यालय की विभागीय व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान उपस्थित थे।       


 चंबल कमिश्नर ने विभागीय समीक्षा में पूर्व कलेक्टरों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल रही विभागीय जांच, निलंबित हुये अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संभाग में अटैच अधिकारियों की जानकारी बिन्दुवार प्राप्त की। कमिश्नर ने कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिये कर्मचारियों का प्रस्ताव व्यापंम को नहीं भेजा हो तो तत्काल प्रस्ताव बनाकर व्यापम को भेजें। 


 जानकारी में बताया कि जनपद पंचायत विजयपुर के सीईओ अरविन्द सिंह, तहसीलदार कराहल अमिता सिंह, भिण्ड जिले के नायब तहसीलदार रविश सिंह भदौरिया, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री रविशंकर द्विवेदी, बीओ श्योपुर केसी गोयल, बीआरसी महावीर सिंह तोमर निलंबित हुये है, इन सभी के आरोप पत्र भी जारी किये गये। इसके अलावा 3 पूर्व कलेक्टरों की विभागीय जांच भी है। पुरानी शिकायतों में श्री संदीप शर्मा की लम्बित है। रिक्त पदों में आॅडीटरों के दो पद, चार ए.एस., एक पद डी.सी.आर. सहित तृतीय श्रेणी के रिक्त है। जिनके प्रस्ताव व्यापंम को भेजने के निर्देश कमिश्नर ने दिये


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला