छात्र संघ ने कोरेना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे टीआई अम्बाह एवं समस्त स्टाफ का किया सम्मान
छात्र संघ ने कोरेना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे टीआई अम्बाह एवं समस्त स्टाफ का किया सम्मान
अम्बाह अरविन्दो एक्सप्रेस
मध्यप्रदेश अजाक्स छात्र संघ अम्बाह जिला मुरैना के द्वारा आज टीआई श्री शिव सिंह यादव जी एवं एसआई पारस सिंह परिहार व कार्यालय के समस्त स्टॉफ का शोल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। जिसमें अजाक्स छात्र संघ जिला अध्यक्ष सूरज सखवार जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह डंडोतिया, कोषाध्यक्ष संदीप दंडोतिया अशोक कुमार सखवार, हर्ष भूषण, शिवराज सिंह, विवेक सैनी, मनोज कतरोलिया, मनीष डंडोतिया, मौजूद थे
Comments
Post a Comment