चूडी बाजार के मरीज श्री शर्मा के घर से 100 मीटर तक टोटल लाॅकडाउन
चूडी बाजार के मरीज श्री शर्मा के घर से 100 मीटर तक टोटल लाॅकडाउन
श्योपुर
जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने चूडी बाजार श्योपुर के निवासी श्री सत्यनारायण शर्मा पुत्र श्री गप्पू शर्मा के अस्वस्थ होने एवं कोरोना कोविड-19 के लक्षण होने से उनको जिला चिकित्सालय श्योपुर से मेडीकल काॅलेज ग्वालियर के रैफर कर दिया गया है। नोबल कोरोना वारयस के संक्रमण में वृद्धि को रोकने की दृष्टि से श्री शर्मा के मकान के सामने चूडी बाजार के घर से 100 मीटर की दूरी तक क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से टोटल लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार टोटल लाॅकडाउन के किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नही होगी। उपरोक्त क्षेत्र की उल्लेखित सीमाएं सील की जाती है। उक्त क्षेत्र में किसी भी माध्यम से बाहरी लोगो का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है। क्षेत्र में निवासरत नागरिको को भी घोषित टोटल लाॅकडाउन सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्षेत्र के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किये जाते है। यह प्रतिबंध किसी भी व्यक्ति के बीमार होने की स्थिति में उन्हे चिकित्सालय लाने-ले जाने की छूट रहेगी। क्षेत्र में सब्जी, दूध वितरण की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्योपुर द्वारा नियमित कर सुनिश्चित की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Comments
Post a Comment