डीआईजी ने खुद वीडियोग्राफी की, एसपी ऑफिस में बैठे मचा हड़कंप


  • डीआईजी का अवैध उत्खनन पर छापा

  • 19 हजार घन मीटर अवैध रेत जब्त


भिण्ड अरविन्दो एक्सप्रेस


चंबल डीआईजी राजेश हिंगणकर ने बुधवार को अचानक सिंध नदी किनारे अवैध खदानों पर छापा मारा। डीआईजी को मौके पर अवैध उत्खनन कर भंडार किया गया 19 हजार घन मीटर अवैध रेत मिला है। इस रेत को जब्त किया गया है। जब्त रेत की बाजार कीमत 60 लाख रुपए के करीब बताई गई है। डीआईजी के साथ कार्रवाई में मौजूद रहे जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया का कहना है जब्त रेत से 19 लाख रुपए की तो सिर्फ रॉयल्टी चोरी हुई है। डीआईजी ने भारौली थाने के मुसावली, गोरम और लहार के पर्रायच गांव में छापा मारा।


अवैध उत्खनन में पुलिस की संलिप्ता की जांचः


डीआईजी राजेश हिंगणकर ने एक दिन पहले ही मंगलवार को हवलदार मुकेश राजावत, आरक्षक ड्राइवर आशीष शर्मा को निलंबित किया है। दोनों के निलंबन में डीआईजी ने थाना प्रभारियों से अवैध वसूली और रेत के अवैध कारोबार में दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्ता को कार्रवाई का आधार बनाया है। अब इस कार्रवाई के दूसरे दिन बुधवार को अवैध रेत भंडार पर पहुंचे डीआईजी का कहना है कि वे इसमें पुलिस की संलिप्ता की जांच भी कर रहे हैं। यहां बता दें, डीआईजी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एएसपी संजीव कंचन को जांच दी है। एएसपी 7 दिन में जांच कर प्रतिवेदन डीआईजी को देंगे।


डीआईजी ने खुदवीडियोग्राफी की, एसपी ऑफिस में बैठे


बुधवार को डीआईजी हिंगणकर ने रेत के अवैध भंडारों पर खुद अपने मोबाइल से वीडियो बनाए। उनके अलावा साथ आए बल ने भी वीडियोग्राफी की। डीआईजी ने कार्रवाई के लिए जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया को बुला लिया था। डीआईजी की कार्रवाई के दौरान एसपी नगेंद्र सिंह अपने कार्यालय में बैठे रहे। बुधवार को चर्चा तो यह रही है कि डीआईजी ने अवैध रेत भंडारों पर छापे की भनक एसपी को नहीं लगने दी। अब हवलदार, आरक्षक को निलंबित करने और अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई को दोनों अधिकारियों को आमने-सामने होने के रूप में देखा जा रहा है।


गोरम जाते में रास्ते से लौटा डीआईजी का काफिला


बुधवार को डीआईजी हिंगणकर सबसे पहले भारौली थाने के मुसावली गांव पहुंचे। यहां डीआईजी को रेत का बड़ी मात्रा में अवैध भंडार मिला। यहां से वीडियोग्राफी और आवश्यक कार्रवाई कर डीआईजी का काफिला गोरम गांव की ओर मुड़ा। गोरम जाने के दौरान बीच रास्ते से डीआईजी का काफिला लौट आया। रास्ता खराब होने से वे आगे नहीं जा पाए। इसके बाद उनके लहार के पर्रायच गांव पइुंचने की जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि डीआईजी अवैध रेत कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं।


1 किमी के दायरे में अवैध रेत, 7 से ज्यादा अवैध खदानें


डीआईजी राजेश हिंगणकर का कहना है कि कार्रवाई के दौरान मुसावली गांव में सिंध नदी किनारे 3 अवैध खदाने मिली हैं। गोरम गांव में सिंध नदी किनारे 2 अवैया खदानें मिली हैं। डीआईजी का कहना है कि इन दोनों स्थानों के अलावा लहार के पर्रायच गांव में सिंध नदी किनारे बड़ा अवैध उत्खनन मिला है। पर्रायच में करीब 1 किमी के दायरे में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। यहां करीब 1 किमी के दायरे में रेत के अवैध भंडार थे


इनका कहना है कि


 


बुधवार को 3 गांवों में रेत उत्खनन मिला है। अवैध भंडारण में ताजा रेत मिला है। इससे साफ है कि रेत पुराना नहीं है। हाल में ही उसे अवैध उत्खनन के जरिए एकत्रित किया गया है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 


राजेश हिंगणकर, डीआईजी, चंबल जोन


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला