डीडीओ अपने अधीनस्थ स्टाॅफ का वेतन माह की 01 तारीख को आहरण करें
डीडीओ अपने अधीनस्थ स्टाॅफ का वेतन माह की 01 तारीख को आहरण करें
श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस
कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान ने जिले के डीडीओ से आग्रह किया है कि वे अपने विभाग के अधीनस्थ स्टाफ का वेतन माह की 1 तारीख को अनिवार्य रूप से आहरण करें । उन्होने बताया कि आहरण अधिकारियों द्वारा रुचि न लेने से इस जिले का प्रदेश में स्थान वहुत नीचे आ गया है । जबकि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर जैसे जिले काफी उच्च स्तर पर हैं । इसलिए डीडीओ अनिवार्य रूप से माह की 01 तारीख तक अपने समस्त स्टाॅफ का वेतन आहरण करने की व्यवस्था करे।
Comments
Post a Comment