एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे के आने के बाद डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर ने सौंपे कलेक्ट्रेट में कार्य
एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे के आने के बाद डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया को कलेक्टर ने सौंपे कलेक्ट्रेट में कार्य
मुरैना
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सुश्री अंकिता धाकरे को पुनः एसडीएम सबलगढ़ पदस्थ किया है। आदेश के अनुसार कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया को कलेक्ट्रेट कार्यालय की शाखाओं का प्रभार सौंपा है। जिसमें नजूल, जिला अभिलेखागार, लोक सेवा गारण्टी, एएसआर/एएसजी, आवक-जावक शाखा, राजस्व लेखा, रेवन्यू मोहरर्र, तकाबी पुनर्वास एवं समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे गये कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्री बराहदिया के लिंक आॅफीसर संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे होंगे।
Comments
Post a Comment