जौरा के डाकखाने में कर्मचारी कर रहे है झीगा लाला मस्ती , कर्मचारी मस्त ओर ग्राहक सेवा से त्रस्त
जौरा के डाकखाने में कर्मचारी कर रहे है झीगा लाला मस्ती
- कर्मचारी मस्त ओर ग्राहक सेवा से त्रस्त
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
जौरा नगर में डाक खाना ऑफिस में कर्मचारी इस तरह से झीगा लाला मस्ती में डूबे है जिस का जीता जाता उदाहरण कई बार देखने को मिलता है इसी सप्ताह एक महिला ने परेशान होकर कर्मचारियों की शिकायत मंत्रालय को किया था उस के बाद भी शिकायत थमने का नाम नही ले रही है
बचत खाते में नोमानी फिर भी नही मिला 2 साल मे पैसा कब मिलेगा
स्व मोहन लाल सिंघल ने डाक खाना में एक बचत खाता खोलकर अपनी जमा पूंजी खाते में जमा करते रहे जिस से आगे काम यही पैसा आये लेकिन यही पैसा अब इनके परिवार को डाक खाने से बापस लेने में काफी पापड़ बेलने पड़ रहे है पैसा कब मिलेगा पीड़ित परिवार उच्चाधिकारियों से पूछ रहा है सबाल
क्लेम्प का चेक नोमानी की जगह म्रतक के नाम बनाया
कर्मचारी इतने झीगा लाला मस्ती में डूबे है कि म्रतक के परिवार ने बताया कि 2 साल हो गए लेकिन आज तक नोमानी को पैसा नही मिला एक चेक बनाया बो भी पिताजी के नाम पर जो किसी काम का चेक नही रहा पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की है कि मामले की निष्पक्ष जांच उच्च अधिकारियों के माध्यम से ओर पोस्ट ऑफिस में इस तरह के कर्मचारी जो झीगा लाला मस्ती कर रहे है इन को हटाकर अन्य अधिकारियों को तैनात कर जनता के हित मे काम करे
Comments
Post a Comment