जौरा के पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का तांडव मंत्रालय को ट्वीट कर जानकारी दी

जौरा के पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का तांडव मंत्रालय को किया ट्वीट


 


जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस


 


जौरा नगर के पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का तांडव खुले आम मचा रखा है ग्राहकों को सेवा की बजह ऑफिस से धक्का देकर भगाया जा रहा है ग्राहकों के 3 - 3 साल होने के बाद भी नही मिल रहे क्लेम्प के पैसे बस मिल रहे है दलाल


 


मामला यहां है


 


जौरा नगर के पोस्ट ऑफिस में ग्राहक ने अपना बचत खाता खुलबाया था जिस से अपनी जमा पूंजी भविष्य में काम आ सके ग्राहक की मत्यु हो जाने के बाद नोमानी को मुत्यु के 3 साल के बाद भी आज दिनाक तक क्लेम्प का पैसा नही मिला


 


पीड़ित महिला ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के 2 साल से चक्कर क्लेम्प का पैसा पाने के लिये लगाये थे फॉर्म ओर स्टाम्प भी पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जमा कराये थे 2 साल हो गई लेकिन आज दिनांक तक क्लेम्प के पैसे नही मिले


 


क्लेम्प का चेक आया पीड़ित महिला को पता नही


 


पोस्ट ऑफिस में पीड़ित महिला का क्लेम्प का चेक भी आया लेकिन ना ही पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने बताया और ना ही जानकारी मिली


 


पीड़ित महिला के बच्चो से मिले दलाल


 


एक दलाल ने कमीशन के कुछ पैसे मांगने की बात कही तभी काम होने की बात कही नही तो चेक पड़े पड़े डेट एक्सपायरी होने की बात कही 


 


पीड़ित महिला के बच्चो ने उच्च अधिकारियों और मंत्रालय में किया ट्वीट


 


पीड़ित महिला के बच्चो ने उच्च अधिकारियों ओर फोन कर जानकारी दी और मंत्रालय में किया ट्वीट कर अपनी पीड़ा बताई जिस से इस लापरवाही में दोषियों पर कार्यवाही कर जौरा के पोस्ट ऑफिस में जो भ्रष्टाचार का तांडव मचा है उस की जांच कर पीड़ित ओर अन्य लोगो को भी इस समस्या से निजात मिले


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला