जौरा नगर में कोरोना संदिग्ध को मिल रही है धड़ल्ले से दवा


  • जौरा नगर में कोरोना संदिग्ध को मिल रही है आसानी से दवा 

  • दर्जनो कोरोना संदिग्ध लोग इन इन जगहो पर करा रहे है अपना इलाज : प्रशासन को खबर तक नही

  • मरीजों का रिकॉर्ड रखे बिना मेडिकल स्टोर बेच रहे सर्दी, खांसी की दवाए


 


जौरा शहर के लगभग सभी मेडिकल स्टोर सर्दी, जुकाम, बुखार और गले में दर्द से संबंधित बीमारी के मरीजों का रिकॉर्ड रखे बगैर दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। इन दवाओं का सामान्य तरीके से विक्रय किया जा रहा है। इसके लिए स्टोर संचालक लोगों से डॉक्टर के पर्चे की मांग भी नहीं कर रहे हैं।


इसकी मॉनिटरिंग करने वाले ने भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को जुटाने में उदासीनता बरती है। स्थिति यह है कि सर्दी, खांसी, जुकाम कोरोना लक्षणों में शामिल होने के बाद भी संचालक रजिस्टर तक मेंटेन नहीं कर रहे हैं। परिणामस्वरूप मरीजों की जानकारी इखट्टा करने के लिए शुरू किया गया सरकारी अभियान दम तोड़ रहा है। इसके अलावा सीरी और आइएलआइ के अंतर्गत निजी डॉक्टरों से मिलने वाली जानकारी भी प्रशासन के पास नहीं पहुंच रही है।


यह थे निर्देश



  • अपने क्षेत्र की सभी दवा दुकानों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे

  • सर्दी-जुकाम की दवा खरीदने वालों का डेटा इखट्टा करना था

  • मेडीकल स्टोर पर आने वाले लोगों के नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कराए जाने थे।


बिन पर्चा मिल रही दवाएं



  • मेडीकल स्टोर्स और झोलाछाप डॉक्टर पर बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द की जानकारी देने पर स्टोर्स संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के दे रहे हैं।

  • सिट्राजिन, पेरासीटामोल, मोंटेयर, एजिथ्रोमाइसिन, लिम्सा टेबलेट की बिक्री सामान्य से ज्यादा है। इस पर प्रशासन नजर नहीं रख रहा है

  • दर्द कम करने के लिए इस्तेमाल होने वाली डाइक्लोफेनेक, आईबूप्रोफिन आदि टेबलेट की बिक्री भी बढ़ी है


जौरा ओर ग्रामीण इलाकों में निगरानी की जरूरत झाेलाछाप कर रहे हैं मरीजों का इलाज


काेराेना के चलते जहां अस्पतालों में प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है वहीं जौरा ओर ग्रामीण इलाकों में झाेलाछाप लाेग मरीजों का उपचार करने में जुटे हैं। इसके बावजूद प्रशासन जौरा ओर आसपास क्षेत्र में निगरानी नहीं रख रहा है। झोलाछाप डॉक्टर जौरा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। वहीं अभी चल रहे कोरोना वायरस व बार-बार बदल रहे मौसम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। इस समय बड़ी संख्या में लोग खांसी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं जिन का इलाज जौरा क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है


 


अरविन्दो एक्सप्रेस ग्रुप से जुड़े


Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/BfD1etKNWSTBgNjGwk6zLo


 


 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला