जौरा नगर में सिस्टम की खुली पोल दिव्यांक महिला ने बताई आप बीती
- जौरा नगर में सिस्टम की खुली पोल दिव्यांक महिला ने बताई आप बीती
- राशन बाटने में रही है धाधले बाजी
- संबंधित विभाग नही करता सुनबाई
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
जौरा नगर में राशन वितरण से लेकर गरीबो को मिलने बाली सुभीदाओ की पोल इस महिला ने खोल कर रख दी महिला श्रीमती नीलम शाक्य दिव्यांग निवासी रूनी पुर रोड राशन मिलने का स्थान सब्जी मंडी के पास मिलता है लेकिन इस ने राशन वितरण में चोकाने बाला व्यान देकर सब को चौक दिया है
बताई राशन मिलने में आपबीती
इस दिव्यांग महिला ने बताया कि पात्रता पर्ची में परिवार के दो लोगो (स्वयं ओर पति) का नाम है लेकिन राशन एक ही व्यक्ति का मिल रहा है आला अधिकारियों को बताया भी था लेकिन चक्कर लगा लगा कर यहाँ दिव्यांग महिला हार गई है
जौरा नगर में समस्या हो गई है आम
राशन वितरण से लेकर मिलने बाली सुभिदाओ से लेकर इस तरह के पीड़ित परिवार जिम्मेदार अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक गये है लेकिन इन लोगो की सुनबाई होना तो दूर विभाग इन लोगो को धक्के मार कर भगा रहा है
अरविन्दो एक्सप्रेस ग्रुप से जुड़े
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/BfD1etKNWSTBgNjGwk6zLo
Comments
Post a Comment