जौरा उपचुनाव में कई दावेदार सिंधिया समर्थक ने भी मांगा टिकिट , चम्बल अंचल कोन कोन है दावेदार
जौरा उपचुनाव में कई दावेदार सिंधिया समर्थक ने भी मांगा टिकिट , चम्बल अंचल कोन कोन दावेदार
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
मुरैना जिले में 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर उप चुनाव होने हैं। इनमें जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी व अंबाह सीटें हैं। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा हॉट सीट जौरा और सुमावली हो गई है। क्योंकि दोनों ही विधानसभाओं में टिकट के दावेदार अधिक हैं। साथ ही सभी दावेदार यह भी दावा कर रहे हैं कि टिकट उन्हें ही मिलेगा। हालांकि सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह में भाजपा उम्मीदवार तो तकरीबन घोषित हैं। असली खींचतान कांग्रेस में टिकट को लेकर है
चम्बल अंचल में सिंधिया समर्थक ने भी मांगा टिकिट
जौरा नगर की बात की जाये तो सिंधिया समर्धक के रूप में हमेशा सेवा देने बाले कैलाश मित्तल भी जौरा नगर के उप चुनाव में अपनी ताल ठोक सकते है जौरा नगर के साथ साथ चम्बल अंचल में खास पेहचान बना चुके कैलाश मित्तल भी जौरा से अपनी ताल ठोक सकते है
इसलिए है हॉट सुमावली विधानसभा सीट
सुमावली से कांग्रेस से विधायक बने एदल सिंह के विस से इस्तीफा देने के बाद और भाजपा ज्वाइन करने से उनका टिकट तो पक्का ही है। वहीं कांग्रेस से एदल सिंह के जाने के बाद यहां पर टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन लगी है। करीब 22 लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और क्षेत्र में भ्रमण भी कर रहे हैं।
सुमावली से ये हैं कांग्रेस के दावेदार
सुमावली से कांग्रेस से टिकट के दावेदारों में रामलखन डंडोतिया, पार्षद रतीराम कुशवाह, वीरप्रताप सिंह सहित 22 दावेदार हैं। कोई दिग्विजय सिंह का खास है तो कोई कमलनाथ का तो कोई गोविंद सिंह या रामनिवास रावत का। खासबात यह है कि दिमनी से एक बार बसपा से विधायक रहे और बसपा से पिछला चुनाव मुरैना से लड़ने वाले बलवीर डंडोतिया भी इस बार कांग्रेस से सुमावली से दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि लगातार सीट बदलने की वजह से रिस्पॉन्स ठीक नहीं है। लेकिन उनकी वजह से इस सीट पर कांग्रेस की राजनीति काफी गर्म हो गई है
इसलिए हॉट है जौरा सीट किसका पलना भारी
जौरा में उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के विधायक बनवारीलाल शर्मा का निधन हो गया था। ऐसे में यहां पर भाजपा व कांग्रेस दोनों में ही टिकट के लिए खींचतान चल रही है। यहां पर तो कांग्रेस से बाहर के लोग भी भाग्य आजमाने के प्रयास में हैं। यूं तो भाजपा की ओर से पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का टिकट फाइनल माना जा रहा था, लेकिन अब समीकरण बदल रहे हैं। क्योंकि इस सीट से एक तो पूर्व सांसद अनूप मिश्रा टिकट का प्रयास कर रहे हैं दूसरे भाजपा को पूर्व विधायक गजराज सिंह का भी सेंटलमेंट करना है। ऐसे में पार्टी पूर्व विधायक गजराज सिंह या उनके परिवार के किसी सदस्य को भी चुनाव लड़ा सकती है। ऐसे में भाजपा का टिकट भी यहां पर पक्का नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस से भानुप्रताप सिंह सिकरवार उर्फ चिंटू जो जौरा नगर में युवा नेता के तौर पर उभर कर आगे आये है जौरा क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ बनाई है बही पंकज उपाध्याय, बलवीर कुशवाह सहित कई लोग टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। खासबात यह है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद भी पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में जौरा सीट पर दोनों ही दलों में घमासान मची हुई है
मुरैना, अंबाह व दिमनी में है यह स्थिति
मुरैना, दिमनी व अंबाह में भाजपा की ओर से साफ है कि यहां पर कांग्रेस से आए पूर्व विधायक ही चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में भाजपा में तो कोई घमासान नहीं है। वहीं कांग्रेस में भी ज्यादा कुछ नहीं है। क्योंकि कांग्रेस से तीनों ही सीटों पर दावेदारी करने वालों की संख्या काफी कम है। मुरैना में कांग्रेस की ओर से जो नाम सामने आए हैं उनमें राकेश मावई, वीरेंद्र हर्षाना, दिनेश गुर्जर, डॉ. राकेश माहेश्वरी के नाम हैं। इसी तरह दिमनी सीट पर मधुराज तोमर व रविंद्र तोमर के नाम सामने आए हैं। अंबाह सीट पर बसपा से कांग्रेस में आए पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार व पोरसा नपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जाटव के नाम हैं। इसलिए इन सीटों पर कांग्रेस में अधिक घमासान नहीं है
Comments
Post a Comment