जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत इटावली व टिकटोली गुर्जर में पेयजल परिवहन करने की अनुमति
जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत इटावली व टिकटोली गुर्जर में पेयजल परिवहन करने की अनुमति
मुरैना
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत इटावली, टिकटोली गुर्जर के ग्राम कैमाड़ी, विजय बहादुर का पुरा, छोटी खोह के लिये पेयजल परिवहन की अवधि 1 जून से 15 जून 2020 के लिये अनुमति जारी की है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा के प्रस्ताव के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या ग्रसित ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि उपयोग किये गये संसाधन अनुसार हुये व्यय से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर लाॅकबुक बिल व्हाउचर आदि जनपद पंचायत जौरा द्वारा तैयार कर निर्धारित अवधि के उपरांत बिल राजस्व लेखा शाखा जिला मुरैना में प्रस्तुत किये जावेंगे।
Comments
Post a Comment