जेल में बंदियो से मुलाकात 30 जून तक प्रतिबंधित इनकमिंग टेलीफोनो से बंदियो से बात की व्यवस्था
जेल में बंदियो से मुलाकात 30 जून तक प्रतिबंधित
इनकमिंग टेलीफोनो से बंदियो से बात की व्यवस्था
श्योपुर
नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 वायरस महामारी को देखते हुए जिला जेल श्योपुर के बंिदयो की मुलाकात पर 30 जून तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जेलर श्री वीएस मौर्य ने बताया कि जिला जेल में निरूद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूर्व में 31 मई 2020 तक प्रतिबंध लगया गया था। वर्तमान में महामारी और अधिक विशाल रूप ले चुकी है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक उत्पन्न हो गया है। इस कारण जेल मुख्यालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार बंदियो की मुलाकात की अवधि 30 जून 2020 तक बढाई जाकर प्रतिबंधित कर दी गई है। इस अवधि में जेल में लगे इनकमिंग टेलीफोनो से बंदियो की उनके परिजनों आदि से बात करायी जावेगी।
Comments
Post a Comment