जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित जानकारी हेतु दूरभाष की सुविधा
जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित
जानकारी हेतु दूरभाष की सुविधा
श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले में किसी भी संक्रमण की सूचना के आदान-प्रदान हेतु कलेकटर कार्यालय श्योपुर में जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित किया गया है। इन कन्ट्रोलरूम मे ंकर्मचारियो की ड्यूटी 15 जून तक लगाई जाकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिये है।
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम में प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल कुमार शर्मा मो.न.9425337264 एवं सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा मो.न. 9926233993 को नियुक्त किया है। कन्ट्रोलरूम पर दूरभाष क्र. 07530-222631 जानकारी के लिए स्थापित कर दिया गया है। साथ ही 30 कर्मचारियो की 24 घंटे में तीन पालियो में ड्यूटी लगा दी गई है।
Comments
Post a Comment