कोरोना वायरस प्रभावितों का बेहतर उपचार हो - चंबल कमिश्नर
कोरोना वायरस प्रभावितों का बेहतर उपचार हो - चंबल कमिश्नर
मुरैना
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित होने वाले प्रभावितों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अब आपके पास ट्रूनेट जांच मशीन सहित सभी सामान उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एक 73 वर्षीय महिला जो पूर्व से अन्य बीमारियों से ग्रसित थी, कि मृत्यु को छोड़कर अन्य, किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। यह एक अच्छी उपलब्धी है। उन्होंने कहा कि अब जिला अस्पताल में टेस्ट करने वाले किट भी आ गई है। उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि जितने पाॅजीटिव मरीज बढ़े, उससे अधिक ठीक होकर भी गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आईसोलेशन वार्ड में 30 पलंगों की सुविधा है, जिसे बढ़ाकर 40 कर दिया गया है। अस्पताल में आॅक्सीजन सुविधा भी उपलब्ध है। डाॅ. बांदिल ने बताया कि 2 हजार 324 जांचे हो चुकी है, प्राप्त रिपोटों में 2 हजार 236 निगेटिव, 89 रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी, जिनमें से 60 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। आज दिनांक तक कुल 28 मरीज आईसोलेशन वार्डों में मौजूद है। जिनमें सबलगढ़, जौरा, कैलारस, अम्बाह में 1-1, पोरसा में 8 और मुरैना में 15 मरीज है। उन्होंने बताया कि जिले में 23 कंटेनमेंट जोन बनें है, जिनमें से 3 कंटेनमेंट जोन मुक्त हो चुके है, 20 कंटेनमेंट जोन अभी भी उपलब्ध है। जिले में 82 हजार 389 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है, उनमंें से 65 हजार 891 लोग 14 दिन का क्वारंटाइन व्यतीत कर चुके है। जिले में 1 लाख 51 हजार 707 लोंगो की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। जिले में बाहर से आने वाले मजदूर 26 हजार 725 है। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले से होकर अन्य प्रांतो एवं प्रदेश के जिलों में जाने वाले 73 हजार 342 मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक सरकार की पहल पर पहुंचाया गया है।
Comments
Post a Comment