निजी भूमि में बोर कराने का प्रमाणीकरण
निजी भूमि में बोर कराने का प्रमाणीकरण
श्योपुर
श्योपुर जिले के अनुभाग कराहल के अंतर्गत बोरवैल मशीनो द्वारा किसानो की निजी भूमि पर बोर खनन करने हेतु वर्तमान में प्रतिबंध नही है। ऐसी स्थिति में बोर पाईन्ट निजी भूिम में होने का प्रमाणीकरण प्राप्त कर बोर कराने की सुविधा दी गई है।
प्रभारी तहसीलदार कराहल श्री शिवराज मीणा ने बताया कि निजी व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर बोर कराने पर बारेवैल संचालक तथा व्यक्ति के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसलिए निजी भूिम में बोर कराने का प्रमाणीकरण मौजा पटवारी या कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कराहल से प्रमाणीकरण प्राप्त किया जावे।
Comments
Post a Comment